Edited By Manisha rana, Updated: 23 Jul, 2023 12:52 PM

करनाल जिले के घरौंडा थाना क्षेत्र के एक गांव से 2 नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है। दोनों लड़कियां पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी और दोनों आपस में बेस्ट फ्रेंड थी।
करनाल : करनाल जिले के घरौंडा थाना क्षेत्र के एक गांव से 2 नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है। दोनों लड़कियां पांचवीं कक्षा में पढ़ती थी और दोनों आपस में बेस्ट फ्रेंड थी।
बताया जा रहा है कि दोनों सहेलियां दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी, जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। पहले परिजन खुद उन्हें ढूंढते रहे लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो पुलिस को इसकी शिकायत कर दी।
पीड़ित पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि हम गांव में पोल्ट्री फार्म पर काम करते है। हमारे साथ दूसरा परिवार भी है जो नेपाल का है पिछले करीब पांच साल से हम दोनों परिवार गांव में ही फार्म पर रह रहे है। हम दोनों परिवारों के बीच अच्छे संबंध है। हमारे बच्चे भी एक दूसरे के साथ मिलकर रहते है और एक साथ स्कूल जाते है। वहीं जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर ने बताया कि 2 नाबालिग लड़कियों के मामले में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)