मेट्रो विस्तार परियोजना में तेजी के लिए 11 अधिकारियों की समिति गठित

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 04 Dec, 2025 09:31 PM

11 officials committee organized for metro

प्रधान सलाहकार (शहरी विकास) डी.एस. ढेसी की अध्यक्षता में वीरवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय समन्वय समिति की चौथी बैठक आयोजित हुई। बैठक में गुरुग्राम जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में...

गुड़गांव, (ब्यूरो): प्रधान सलाहकार (शहरी विकास) डी.एस. ढेसी की अध्यक्षता में वीरवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय समन्वय समिति की चौथी बैठक आयोजित हुई। बैठक में गुरुग्राम जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जीएमडीए के सीईओ पीसी मीणा, डीसी अजय कुमार उपस्थित रहे।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

बैठक में मेट्रो विस्तार परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण पर विशेष चर्चा हुई। हरियाणा सरकार ने इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए 11 अधिकारियों की समिति का गठन किया है। समिति सीधे भूमि मालिकों से बातचीत करेगी और अधिग्रहण की लागत जीएमआरएल द्वारा वहन की जाएगी। बैठक में एआईपीएल मॉल (सेक्टर-63) से सीआरपीएफ कैंप तक रोड के विस्तार का निर्णय लिया गया। यह मार्ग सीआरपीएफ कर्मियों, पुलिस स्टाफ और स्थानीय निवासियों के लिए महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। बैठक में जीएसपीआर से पीटीएस, सीआरपीएफ कैंप और जेल परिसर तक कनेक्टिविटी की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पहले से चल रही है।

 

बैठक में 2026-27 के लिए सड़क मरम्मत और उन्नयन की योजनाओं की समीक्षा की गई। विशेष मरम्मत और उन्नयन के तहत कुल 90.16 किलोमीटर सड़क का कार्य मार्च 2026 तक पूरा होने की संभावना है। यह पहल सड़क सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करेगी। बैठक में वाटिका चौक से फ़रीदाबाद रोड तक ऊँची सड़क निर्माण की स्थिति पर भी चर्चा हुई। विस्तृत डिज़ाइन तैयार किया जा रहा है और वाटिका चौक के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता का आकलन चल रहा है। बैठक मे गुरुग्राम नगर निगम की अतिरिक्त आयुक्त अंकिता चौधरी, मानेसर नगर निगम के आयुक्त प्रदीप सिंह और गुरुग्राम नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त यश जलुका, एडीसी वत्सल  वशिष्ठ,  एचएसआईआईडीसी, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई और नगर निगम गुरुग्राम और मानेसर के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!