10th Result: फेरी वाले की बेटी ने लहराया परचम, पूरे ब्लॉक में हासिल किया पहला स्थान

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 May, 2025 06:12 PM

10th result street vendor s daughter raised the flag secured first position

पानीपत जिले में एक फेरी लगाकर सब्जी बेचने वाले कि बेटी ने 10वीं कक्षा के परिणाम में वो कारनामा रच दिया जो शहरों के नामी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र नहीं कर पाए। ग्रामीण परिवेश के नारा गांव स्थित साधारण से हरियाणा सीनियर सेकंडरी स्कूल में पढ़कर 10 वीं...

पानीपत (सन्नी मलिक) : पानीपत जिले में एक फेरी लगाकर सब्जी बेचने वाले कि बेटी ने 10वीं कक्षा के परिणाम में वो कारनामा रच दिया जो शहरों के नामी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र नहीं कर पाए। ग्रामीण परिवेश के नारा गांव स्थित साधारण से हरियाणा सीनियर सेकंडरी स्कूल में पढ़कर 10 वीं कक्षा की छात्रा प्राची ने पूरे मतलौडा ब्लॉक में पहला स्थान हासिल कर लिया। 

प्राची ने कहा कि मेरे पिता सब्जी बेचकर मुझे पढा रहे हैं इसलिए उनकी मेहनत को कैसे खराब करती। छात्रा प्राची ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के अध्यापकों को दिया उन्होंने कहा कि पिता ने मेहनत मजदूरी करके पढ़ाया और अध्यापकों ने पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसलिए आज मैं इस मुकाम पर खड़ी हूं। उन्होंने कहा कि वह 12वीं कक्षा में पूरे जिले और हरियाणा में पहला स्थान हासिल करने का प्रयास करेगीं और भविष्य में एक सफल डॉक्टर बनकर समाज सेवा के लिए गरीबों को मुफ्त इलाज मुहैया करवाने का काम करेंगी।

बेटों से कम नहीं हैं बेटियां- रविंद्र

प्राची के पिता ने कहा कि उन्हें बेटी की सफलता पर बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि आज मेरा गांव गांव जाकर सब्जी बेचने की मेहनत रंग लाई और बेटी ने आज पूरे ब्लॉक में नाम रोशन कर दिया। उन्होंने कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं होती हैं, उन्हें भी बेटों की तरह जरूर पढ़ना चाहिए और वह अपनी बेटी के हर सपने को पूरा करने के लिए उनके साथ खड़े रहेंगे।

इनाम देकर किया सम्मानित

PunjabKesari

स्कूल प्रबंधन ने भी बेटी प्राची समेत मेरिट में स्थान हासिल करने वाले सभी छात्रों को सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों को फूल मालाएं पहनाकर और इनाम देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रिंसिपल सतीश ने कहा कि हमारी दसवीं कक्षा में 22 छात्र थे जिसे 11 छात्रों की मेरिट आई है, जिसमें प्राची ने पूरे ब्लॉक में 500 मैसेज 487 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!