Edited By Mohammad Kumail, Updated: 30 Mar, 2023 04:39 PM

हरियाणा में रेलवे विद्युतीकरण का कार्य शत -प्रतिशत सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर दी...
चंडीगढ़ (चन्द्रशेखर धरणी) : हरियाणा में रेलवे विद्युतीकरण का कार्य शत -प्रतिशत सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। इस बात की जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर दी। इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की तारीफ़ करते हुए कहा कि रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन होने से विकास के कई नए अवसर उपलब्ध होंगे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री का हरियाणावासियों की ओर से धन्यवाद किया है। मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और प्रेरणा से हरियाणा राज्य लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में शत प्रतिशत रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन से नागरिकों को बहुत लाभ होगा। साथ हो पर्यावरण के लिए भी यह कदम अहम साबित होगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)