Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 13 Apr, 2025 05:05 PM

हरियाणा के उद्योग, वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने राज्य की पंचवर्षीय योजना के तहत रेल और सड़क संपर्क में व्यापक सुधार लाने वाली अनेक बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं का खुलासा किया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि फ़र्रुख़नगर को आसपास...
गुड़गांव ब्यूरो : हरियाणा के उद्योग, वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने राज्य की पंचवर्षीय योजना के तहत रेल और सड़क संपर्क में व्यापक सुधार लाने वाली अनेक बुनियादी ढाँचा परियोजनाओं का खुलासा किया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि फ़र्रुख़नगर को आसपास के नगरों तथा दूरस्थ क्षेत्रों से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है।
शीघ्र ही एक रेल नेटवर्क फ़र्रुख़नगर को झज्जर से जोड़ेगा। जिससे हिसार, रोहतक और अंततः दिल्ली तक की यात्रा सुगम होगी। इसके अतिरिक्त, मौजूदा बाईपास का विस्तार कर शहर के चारों ओर एक रिंग रोड बनाई जाएगी। जिससे न केवल स्थानीय यातायात में सुधार होगा, बल्कि आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा। उक्त वाक्य कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने दीन दयाल जन आवास योजना के अंतर्गत सेक्टर 3 में स्थित एसएचएफ होम्स के नए मकान मालिकों को चाबी सौंपने के कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए। राव नरबीर सिंह ने धानकोट और चंदू बुढेरा क्षेत्रों में चल रही ट्रैफ़िक समस्याओं को स्वीकार करते हुए कहा कि जहाँ स्कूल बसों और यात्रियों को लगातार जाम का सामना करना पड़ता है। इन बाधाओं को दूर करने के लिए, इस वर्ष से दो नए बाईपास सड़कों का निर्माण शुरू किया जाएगा। जिन्हें अगले वर्ष तक पूरा करने का लक्ष्य है।
फ़र्रुख़नगर अपनी ऐतिहासिक महत्ता के लिए लंबे समय से जाना जाता है। अब सरकारी सहयोग बढ़ने के साथ-साथ यह शहर वाणिज्य, आवासीय विकास और सार्वजनिक सुविधाओं का एक प्रमुख केंद्र बनने की दहलीज़ पर है।
इस दौरान नगर पालिका के चेयरमैन बीरबल सैनी, एसएचएफ होम्स के प्रमोटर डॉ. हरीश यादव व डॉ. सुमन यादव की उपस्थिति में राव नरबीर सिंह ने बेहतर शैक्षिक संस्थानों, सामुदायिक केंद्रों और आधुनिक व्यावसायिक सुविधाओं के विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की। जिसका उद्देश्य निजी निवेश को आकर्षित करना और जीवन स्तर में सुधार लाना है।
“सरकार का ध्यान समग्र विकास पर है,” और ज़ोर देते हुए कहा कि बेहतर संपर्क एवं मज़बूत बुनियादी ढाँचा व्यापार और नागरिकों—दोनों के लिए नए अवसर पैदा करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पंचवर्षीय योजना के तहत शहर के विकास से “कई रियल एस्टेट डेवलपर्स” आकर्षित होंगे, जो विश्वस्तरीय आवासीय और व्यावसायिक परियोजनाएँ पेश करने के इच्छुक हैं। इस दौरान राव नरबीर सिंह का सेक्टर 3 स्थित एसएचएफ होम्स पहुंचने पर फूलमालाओं, पुष्पगुच्छ, शॉल ओढ़ाकर व राव नरबीर सिंह को उसकी ही फोटो भेंट कर सम्मान किया।