यूपीएससी-एसएससी की तर्ज पर जारी हो रेलवे भर्ती परीक्षा कलेंडर : राकेश यादव

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 05 Jul, 2025 03:34 PM

railway exam calendar should be on the lines of upsc ssc

भारत के अग्रणी एजुकेशन टेक प्लेटफ़ॉर्म कैरियरविल ने रेलवे भर्ती प्रक्रिया को अधिक व्यवस्थित बनाने के लिए सरकार से नियमित भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग की है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): भारत के अग्रणी एजुकेशन टेक प्लेटफ़ॉर्म कैरियरविल ने रेलवे भर्ती प्रक्रिया को अधिक व्यवस्थित बनाने के लिए सरकार से नियमित भर्ती परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग की है। करियरविल के संस्थापक राकेश यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि यूपीएसएसी, एसएससी और नीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर रेलवे भर्ती परीक्षा कलेंडर जारी करने से रेलवे की परीक्षा देने वाले युवाओं को कई तरह की परेशानियों से निजात मिल सकती है।

 

आजादपुर स्थित कैरियरविल इंस्टीट्यूट में प्रेस से बात करते हुए राकेश यादव ने कहा कि परीक्षा की तारीख पहले से तय न होने के कारण छात्रों को कंपटीशन तैयारी और अपनी पढ़ाई में सामंजस्य बनाने में काफी दिक्कते होती हैं, अगर रेलवे परीक्षा कलेंडर के माध्यम से परीक्षाओं का संभावित समय पूर्व निर्धारित कर दिया जाए तो छात्रों को कई तरह की मानसिक परेशानियों से निजात मिल सकती है। एक सवाल के जवाब में राकेश यादव ने सुझाव दिया कि रोजगार बढ़ाने के लिए रेलवे को ग्रुप डी की रिक्तियां ज्यादा से ज्यादा संख्या में निकालनी चाहिए, जिससे युवाओं के लिए रोजगार का एक बड़ा द्वार खुल सकता है।  उन्होंने विश्वास जताया कि सबसे अधिक नौकरियां देने वाला सरकारी विभाग अपनी परीक्षा व्यवस्था में मामूली बदलाव करके युवाओं के लिए उम्मीद की एक नई किरण बनेगा। गौरतलब है कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण कोचिंग उपलब्ध करवाने वाला कैरियरविल ऐप दस मिलियन से ज्यादा डाउनलोड के साथ छात्रों की एक मजबूत आवाज बन चुका है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!