सीमा पाहूजा के रोड शो में उमड़ा जनैसलाब

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 26 Feb, 2025 08:43 PM

people gathered in seema pahuja s road show

दर्जनों गांवों की सरदारी समर्थन के लिए हुई एकजुट

गुड़गांव, (ब्यूरो): कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी सीमा पाहूजा ने नगर निगम क्षेत्र के उल्लाहवास, बहरामपुर, भौंडसी, भरत चौक, नया गांव, धूमसुपर, बुआपुर, कादरपुर, बंधवाड़ी, ग्वाल छोटी, ग्वाल बड़ी, बलियावास, घाटा आदि दर्जनों गांवों में भव्य रोड कर जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर उन्हें मेयर पद पर विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान गुरुग्राम से विधानसभा चुनाव लड़ चुके मोहित मदनलाल ग्रोवर, बादशाहपुर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके वर्धन यादव, मीडिया कॉर्डिनेट पंकज डावर, मनोज बंधवाड़ी, जिलाध्यक्ष अशोक उल्लावास, सत्ते पहलवान, हीरालाल, प्रीतम चेयरमैन सहित कांग्रेस नेता शामिल रहे। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर 36 बिरादरी, सरदारी ने समाज के सम्मान की प्रतीक पगड़ी, फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से  स्वागत किया।

 

 

36 बिरादारी ने अपना आशीर्वाद देते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वे सभी अपने अपने क्षेत्रों से उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर नगर निगम का मेयर चुनेंगे। सीमा पाहूजा ने देवतुल्य जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने जो अपना आशीर्वाद और सम्मान दिया है, उसका वह मेयर बनने के बाद विकास कार्यों के माध्यम से ब्याज सहित ऋण चुकाने का काम करेंगी। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!