Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 15 Jul, 2025 08:30 PM

मैटर मोटर वर्क्स ने राष्ट्रीय राजधानी में अपना पहला एक्सपीरियंस हब खोल दिया है। अपने रिटेल फुटप्रिंट को बढ़ाने की कंपनी की रणनीति की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।
गुड़गांव ब्यूरो : मैटर मोटर वर्क्स ने राष्ट्रीय राजधानी में अपना पहला एक्सपीरियंस हब खोल दिया है। अपने रिटेल फुटप्रिंट को बढ़ाने की कंपनी की रणनीति की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। उत्तरी दिल्ली के आदर्श नगर में स्थित नए हब को 4 जुलाई को खोला गया। यह ग्राहकों के लिए एक सेंट्रल टचपाइंट की तरह काम करेगा, जहां उन्हें भारत की पहली गियर वाली मोटरसाइकिल मैटरा एरा को जानने, टेस्ट ड्राइव करने और खरीदने का मौका मिलेगा। यह कदम कंपनी ने ईवी की ज्यादा मांग वाले बाजारों में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने की योजना के तहत उठाया है। इससे कंपनी अपने प्रोडक्ट को शहरी राइडर्स के नजदीक पहुंचा सकेगी।
हब का उद्घाटन मैटर की लीडरशिप टीम, उद्योग जगत के प्रमुख लोगों और डीलर पार्टनर रघुविंदर मोहन चौहान की उपस्थिति में किया गया। दिल्ली में परिचालन की कमान श्री रघुविंदन मोहन ही संभालेंगे। मैटर मोटर के सह-संस्थापक मोहल लालभाई ने कहा, ‘दिल्ली सिर्फ देश का सबसे बड़ा टू-व्हीलर मार्केट ही नहीं है, बल्कि यह ऐसी जगह है, जहां के ग्राहक नई टेक्नोलॉजी को अपनाने के लिए तत्पर रहते हैं। इस एक्सपीरियंस हब के साथ हम उत्तरी भारत में अपनी उपस्थिति को गहरा कर रहे हैं और एरा की डिलीवरी के अगले चरण की तैयारी में हैं। आगामी महीनों में हम अपने डीलर नेटवर्क को मजबूत करने, उत्पादन बढ़ाने और टियर 1 व टियर 2 शहरों में लास्ट माइल टेस्ट राइड को बढ़ाने पर फोकस करेंगे। हमारा लक्ष्य स्पष्ट है – राइडर के साथ डायरेक्ट टचपॉइंट बनाना और गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटर बाइकिंग को पसंदीदा विकल्प के रूप में स्थापित करना।’
इस लॉन्चिंग को लेकर रघुविंदर मोहन चौहान ने कहा ‘मैटर को राजधानी दिल्ली में पेश करना एक सम्मान की बात है। बात जब इनोवेशन को अपनाने की हो, तो दिल्ली हमेशा आगे रही है और हमने यहां एरा को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया देखी है। इस एक्सपीरियंस हब के माध्यम से हम ग्राहकों को केवल बाइक नहीं दे रहे हैं, बल्कि उन्हें राइडिंग के भविष्य की झलक दिखा रहे हैं। हमारा लक्ष्य शहर में ईवी के दीवानों की मजबूत कम्युनिटी तैयार करना है। पारंपरिक डीलरशिप से इतर दिल्ली एक्सपीरियंस हब को एक हाइब्रिड फिजिकल-डिजिटल स्पेस के रूप में डिजाइन किया गया है, जहां ग्राहक मैटर की टेक्नोलॉजी को जान सकेंगे और स्वयं उसे अनुभव कर सकेंगे। यहां इंटरैक्टिव जोन, टेस्ट राइड मॉड्यूल और डिजिटल टचपॉइंट बनाए गए हैं, जिनसे खरीदारी की जा सकेगी। साथ ही इससे पहली बार ईवी खरीद रहे लोगों के साथ-साथ परफॉर्मेंस चाहने वाले राइडर्स की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।
मैटर एरा से जुड़े अनुभव के केंद्र में है इसका अपनी कैटेगरी में पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटर बाइक होना। इसमें 4-स्पीड हाइपर-शिफ्ट ट्रांसमिशन, लिक्विड कूल्ड बैटरी एवं ड्राइवट्रेन, ऑनबोर्ड चार्जिंग और स्मार्ट नेविगेशन के साथ 7 इंच की टचस्क्रीन दी गई है। एक बार की चार्जिंग में 170 किलोमीटर की प्रमाणित रेंज और 25 पैसा प्रति किलोमीटर की परिचालन लागत के साथ एरा ने व्यावहारिकता एवं इनोवेशन को साथ मिलाया है। ईवी सिस्टम्स में 350 से ज्यादा पेटेंट आवेदन और एक्को ड्राइव की तरफ से ‘ईवी बाइक ऑफ द ईयर’ जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों के साथ मैटर इंटेलीजेंट, परफॉर्मेंस ओरिएंटेड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर ट्रांजिशन का नेतृत्व कर रही है। दिल्ली एक्सपीरियंस हब की लॉन्चिंग शहर-दर-शहर और राइडर्स के साथ देशभर में राइडर इकोसिस्टम बनाने की कंपनी की प्रतिबद्धता की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।