Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 10 Apr, 2025 07:34 PM

उत्पादन क्षमता में तेजी लाते हुए और सस्टेनेबल परिवहन की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए, मैटर ने अपने पहले वर्ल्ड-क्लास मैन्युफैक्चरिंग हब की शुरुआत की है।
गुड़गांव, ब्यूरो : उत्पादन क्षमता में तेजी लाते हुए और सस्टेनेबल परिवहन की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए मैटर ने अपने पहले वर्ल्ड-क्लास मैन्युफैक्चरिंग हब की शुरुआत की है। उत्पाद उत्कृष्टता, उत्पादन क्षमता में तेजी और इंनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया यह अत्याधुनिक हब, मैटर एरा दुनिया की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के उत्पादन के लिए तैयार किया गया है। यह हब आने वाले भविष्य के लिए सस्टेनेबल और स्मार्ट मोबिलिटी समाधान प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगा।
2.25 लाख वर्ग फुट में फैला यह प्लांट इंडस्ट्री 4.0 टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें बैटरी, पावरट्रेन, और वाहन असेंबली लाइनों के साथ-साथ एक टॉर्चर टेस्ट ट्रैक भी शामिल है, जो इसकी मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को बेहद सटीक और प्रभावी बनाता है। वर्टिकल इंटीग्रेशन और लीन मैन्युफैक्चरिंग की सोच पर आधारित यह हब उच्च गुणवत्ता और तेज़ उत्पादन की मिसाल पेश करता है। शुरुआती चरण में इस हब की उत्पादन क्षमता एक शिफ्ट में 25 यूनिट है, जिसे जल्द ही सालाना 1,20,000 यूनिट तक बढ़ाया जाएगा। मैटर एरा अब जल्द ही भारत के विभिन्न शहरों में उपलब्ध होगी।
यह हब मैटर को अपनी इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और बैटरी इनोवेशन को गति देने के साथ-साथ देश की सस्टेनेबल मोबिलिटी ट्रांजिशन में प्रमुख योगदान देने में मदद करेगा। यह विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप है और अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के निर्माण की नींव रखेगा। सामाजिक ज़िम्मेदारी के तहत, मैटर ने अपने एरा बाइक की एक यूनिट गिर फॉरेस्ट अथॉरिटी को उपहार में देने का निर्णय लिया है, जिससे रेंजर्स बिना ध्वनि और प्रदूषण के, वन्यजीवों को बिना परेशान किए, पेट्रोलिंग कर सकें।
मैटर मैन्युफैक्चरिंग हब ईवी को देशभर में अपनाए जाने के साथ, यह हब ‘मेक इन इंडिया’ और ‘इनोवेट इन इंडिया’ जैसे अभियानों को गति देगा और अगले तीन वर्षों में लगभग 2,000 रोजगार के अवसर उत्पन्न करेगा। यह गुजरात सरकार के साथ किए गए ‘वाइब्रेंट गुजरात 2022’ एमओयू का हिस्सा है। मैटर के को-फाउंडर और ग्रुप सीईओ मोहाल लालभाई ने कहा, ‘यह हमारे लिए और भारत के ईवी इकोसिस्टम के लिए एक निर्णायक क्षण है। हमारा मैन्युफैक्चरिंग हब टेक्नोलॉजी और इनोवेशन की ताक़त के ज़रिए भारत के मोबिलिटी सिस्टम को बदलने के लिए तैयार है। हमारी क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ हम सस्टेनेबिलिटी को केंद्र में रखकर काम कर रहे हैं जो लोगों और पर्यावरण दोनों पर दीर्घकालीन सकारात्मक प्रभाव पैदा करेगा।‘
मैटर के को-फाउंडर और ग्रुप सीओओ अरुण प्रताप सिंह ने कहा, ‘हमारा यह मैन्युफैक्चरिंग हब हमारे बोल्ड इनोवेशन दृष्टिकोण और ग्राहक-केंद्रित समाधान की गवाही देता है। यह उपक्रम भारत के कनेक्टेड एवं शाश्वत भविष्य की दिशा में गति प्रदान करेगा। हम गर्व से ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ की भावना को साकार करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।‘ यह मैन्युफैक्चरिंग हब ‘इनोवेट एंड मेक इन इंडिया’ की प्रतिबद्धता को साकार करते हुए, भारत को कनेक्टेड और इलेक्ट्रिक फ्यूचर की ओर ले जा रहा है। मैटर मोटर वर्क्स एक अहमदाबाद स्थित ईवी स्टार्टअप है जिसकी स्थापना 2019 में हुई थी। इसका उद्देश्य भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के माध्यम से ट्रांसपोर्ट सेक्टर में बदलाव लाना है। मैटर की प्रमुख पेशकश एरा दुनिया की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक है।