Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 04 Mar, 2025 08:33 PM

अवैध कालोनियों पर आगामी पांच दिनों तक चलेगा अभियान
गुड़गांव, (ब्यूरो): अवैध कालोनियों व झुग्गियों को लेकर डीटीपी टाउन एंड कन्ट्री प्लानिंग रविवार को भीषण तोडफोड अभियान चलाया। जिसमें सरस्वती कुंज, सेक्टर-53 व सेक्टर-54 में भारी तोडफोड की गई। इस अवसर डीटीपी दस्ते के साथ बडी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।
अधिकारियों की मानें तो तोड़फोड़ अभियान के दौरान 500 व 750 वर्ग गज के 10 प्लॉटों में कच्ची व पक्की झुग्गियों को जमीदोंज कर दिया गया। विभाग द्वारा की गई इस भीषण कार्रवाई के बाद झुग्गी वासासियों में हडकंप मच गया। बताया गया है कि महिलाएं व बच्चे व बुजूर्गो को दूसरी जगहों पर शरण लेनी पडी। टाउन एंड कन्ट्री प्लानिंग विभाग के डीटीपी इंफार्सेमेंट अमित मधोलिया ने बताया यह कार्रवाई आगामी पांच दिनों तक जारी रहेगी। क्योकि पूर्व में ही विभाग की ओर से इन झुग्गी व कब्जाधारियों की जांच की जा चुकी थी। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे व निर्माण को लेकर समय समय पर अधिकारियों द्वारा उपरोक्त जगहों पर रहे लोगों को दी जा चुकी थी। बावजूद इसके अवैध निर्माण जारी रहा।
85 पक्की 232 कच्ची झुग्गी ध्वस्त
अधिकारियों की मानें तो अभियान के दौरान सुबह से दोपहर तक 85 पक्की व 230 कच्ची झुग्गियों को जमीदोंज की दिया गया। इस दौरान पूरे इलाकें में पक्की व कच्ची कालोनियों का मलवा बिखरा हुआ देखा गया। तोडफोड अभियान के बाद लोगों को मलवे में बिखरें अपने अपने सामानों को ढूंढते हुए भी देखा गया।
ग्रीन बेल्ट भी कराया खाली
अधिकारियों की मानें तो अभियान के दौरान दो हरित क्षेत्र खाली करवाए गए। तोड़फोड़ अभियान में एक ही पॉकेट पर कब्ज़ा किया गया। डीटीपी ने अभियान के दौरान भीड में खडे लोगों को ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण नही करने की अपील की। उन्होने चेतावनी भी दी कि इसके बाद भी अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।
वर्जन-
''यह अभियान आगामी 5 दिनों तक जारी रहेगा। किसी को भी अवैध निर्माण की इजाजत नही दी जाएगी। जो भी ऐसा करेगा उसके खिलाफ समय समय पर ऐसी कार्रवाई की जाती रहेगी। जल्द ही सरस्वती कुंज को झुग्गी मुक्त बनाया जाएगा। अमित मधोलिया, डीटीपी इंफोर्समेंट टाउन एंड कन्ट्री प्लानिंग गुडगांव