कपिल देव ने पेश की भारत की टॉप प्रतिभा के साथ पहली ट्रिनिटी गोल्फ चैम्पियन्स लीग

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 21 Sep, 2023 06:39 PM

kapil dev introduced the first trinity golf champions league

क्रिकेट जगत के दिग्गज कपिल देव जिन्हें भारतीय क्रिकेट में उल्लेखनीय योगदान के लिए जाना जाता है, वे ट्रिनिटी गोल्फ चैम्पियन्स लीग का लॉन्च करने जा रहे हैं

गुड़गांव ब्यूरो : क्रिकेट जगत के दिग्गज कपिल देव जिन्हें भारतीय क्रिकेट में उल्लेखनीय योगदान के लिए जाना जाता है, वे ट्रिनिटी गोल्फ चैम्पियन्स लीग का लॉन्च करने जा रहे हैं। यह शानदार आयोजन देश के विभिन्न भागों से गोल्फ के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक मंच पर लेकर आएगा। लीग की शुरूआत आज 19 सितम्बर 2023 से होगी, जहां गोल्फ़र्स को अपने कौशल, सटीकता एवं खेल के प्रति जुनून को दर्शाने का अवसर मिलेगा। ट्रिनिटी गोल्फ चैम्पियन्स लीग में चार रीजनल टीमें होंगी, हर टीम में 20 शौकीन गोल्फर, एक सेलेब्रिटी गोल्फर, दो पुरूष एवं दो महिला पेशेवर गोल्फर शामिल होंगे। टीमों का विवरण इस प्रकार हैः

 

1. मुंबई वॉरियर्स (पश्चिम का प्रतिनिधित्व)

सेलेब्रिटी गोल्फरः अजीत अगरकर

प्रोफेशनल गोल्फरः गौरव घई, मुकेश कुमार, अमनदीप द्राल, आस्था मदान

 

2. आसाम राईनोस (पूर्व का प्रतिनिधित्व)

सेलेब्रिटी गोल्फरः लक्ष्मण सिंह 

प्रोफेशनल गोल्फरः अमनदीप जोहल, अशोक कुमार, सिमि मेहर, यालिसाई वर्मा 

 

3. गोल्फीज़्म (उत्तर का प्रतिनिधित्व)

सेलेब्रिटी गोल्फरः पापा सीजे 

प्रोफेशनल गोल्फरः सचित बाईसोया, यश मजूमदार, गौरिका बिश्नोई, रिद्धिमा दिलावरी

 

4. दक्षिण रेंजर्स (दक्षिण का प्रतिनिधित्व)

सेलेब्रिटी गोल्फरः मुरली कार्तिक  

प्रोफेशनल गोल्फरः एम धर्मा, आर्यन रूपा आनंद, वाणी कपूर, अवनी प्रशांत (पेशेवर श्रेणी में शौकीन खिलाड़ी)  

 

ट्रिनिटी गोल्फ चैम्पियन्स लीग शौकीन पेशेवरों के उत्साह एवं पेशेवर विशेषज्ञता का बेहतरीन संयोजन होगी। लीग का उद्देश्य गोल्फ़ को बढ़ावा देना, सभी के लिए सुलभ बनाना तथा विभिन्न वर्गों से ताल्लुक रखने वाले युवाओं में गोल्फ के प्रति जुनून उत्पन्न करना है। लीग के लिए विशाल नकद पुरस्कार की घोषणा की गई, जिसमें विजेता टीम को रु 15 लाख के चैक एवं रनरअप टीम को रु 5 लाख के चैक से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार राशि साल-दर-साल बढ़ रही है। इस मंच के साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जो देश के हर कोने से गोल्फर्स को एक ही मंच पर लेकर आएगा।’’ एक प्रेस सम्मेलन के दौरान कपिल देव ने कहा। ‘‘गोल्फ एक ऐसा खेल है जिसमें कौशल, धैर्य एवं अनुशासन की ज़रूरत होती है और यह लीग शौकीन एवं पेशेवर खिलाड़ियों को ऐसा मंच प्रदान करेगी, जिसके माध्यम से उन्हें गोल्फ के प्रति अपने जुनून और अपनी प्रतिभा को दर्शाने का मौका मिलेगा।

 

टूर्नामेन्ट 3 दिनों तक चलेगा और इसमें बैटर बॉल (उदो बार), ऑल्टरनेट शॉट्स एण्ड सिंगल्स के फोर्मेट में 4 राउण्ड खेले जाएंगे। खिलाड़ियों को अपनी हैण्डीकैप बकेट्स में प्रतिस्पर्धा करनी होगी और किसी भी खिलाड़ी को कोई स्ट्रोक नहीं दिए जाएंगे। बैटर बॉल और ऑल्टरनेट शॉट्स में टीम को जीत के लिए 2 पॉइन्ट एक डॉ के लिए 1 पॉइन्ट और लॉस के लिए 0 पॉइन्ट मिलेंगे। सिंगल्स मैचप्ले में खिलाड़ी को जीत के लिए 1 पॉइन्ट, ड्रॉ के लिए 0.5 पॉइन्ट और लॉस के लिए 0 पॉइन्ट मिलेंगे। सिंगल्स मैचप्ले का रोचक पहलू यह है कि 1 खिलाड़ी 3 अन्य क्षेत्रों से प्रतिनिधित्व करने वाले 3 विपक्षियों से मुकाबला करेगा। 

 

ट्रिनिटी गोल्फ चैम्पियन्स लीग सिर्फ गोल्फ का जश्न नहीं है बल्कि भारत को परिभाषित करने वाली एकजुटता और विविधता का प्रतीक है। उम्मीद है कि यह लीग बड़ी संख्या में दर्शकों को लुभाएगी क्योंकि मैचेज़ को यूट्यूब पर लाईव प्रस्तुत किया जाएगा तथा 30 मिनट के हाइलाईट्स शो यूरो स्पोर्ट्स पर प्रसारित किए जाएंगे। यह आयोजन अतीत गौर के दिमाग की उपज है, जो पिछले कई दशकों से गोल्फ उद्योग में जाना-माना नाम हैं, जिन्हें बोर्ड ऑफ लीग का समर्थन प्राप्त है। इस लीग में सकृत सिंह, संस्थापक, एक्सपी एवं डी प्लेटफॉर्म, मानव जैनी, प्रोफेशनल गोल्फर एवं बिज़नेस कन्सलटेन्ट और ईशान डीसूज़ा शामिल हैं जो इवेंट के लिए ऑफिशियल मैनेजमेन्ट एजेन्सी-ब्रांडोन डीसूज़ा मैनेजमेन्ट सर्विसेज़ का संचालन करते हैं। ब्रांडन डी सूज़ा निर्दिष्ट टूर्नामेन्ट डायरेक्टर हैं तथा ब्रांडान डीसूज़ा मैनेजमेन्ट सर्विसेज़ के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं।

 

आयोजनकर्ता गोल्फ में लिंग समानता को बढ़ावा देने पर ज़ोर देंगे ताकि देश में पेशेवर गोल्फर्स में पुरूषों एवं महिलाओं के प्रतिनिधित्व को एक समान किया जा सके। गोल्फ को सभी के लिए सुलभ एवं आनंददायक बनाना इस लीग का मुख्य दृष्टिकोण है।  हम हर उम्र, हर लिंग एवं हर कौशल स्तर के सभी लोगों के लिए खेल के रूप में गोल्फ को बढ़ावा देना चाहते हैं।’ लीगके इन्क्युबेटर अतीत गौर ने कहा।  ट्रिनिटी गोल्फ चैम्पियन्स लीग भारतीय स्पोर्ट्स कैलेंडर में ऐतिहासिक आयेजन बन जाएगा, जो देश भर से गोल्फ प्रेमियों को लुभाने में कारगर होगा। तो आज 19 सितम्बर 2023 को शुरू हो रहे इस शानदार आयोजन के साथ जुड़ें और इस लीग के साथ गोल्फ की भावना एवं एकजुटा का जश्न मनाएं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!