Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 08 Aug, 2024 07:59 PM
डिस्ट्रीक टाउन प्लानर इंफोर्समेंट की ओर से अवैध निमार्णो को लेकर तीन जगहों पर भारी तोडफोड की गई। जिसमें प्रमुख रूप से रायपुर कोठड़ा, दौला व सोहना में अवैध निमार्णो पर जमकर जेसीबी चलाई गई।
गुड़गांव, (ब्यूरो): डिस्ट्रीक टाउन प्लानर इंफोर्समेंट की ओर से अवैध निमार्णो को लेकर तीन जगहों पर भारी तोडफोड की गई। जिसमें प्रमुख रूप से रायपुर कोठड़ा, दौला व सोहना में अवैध निमार्णो पर जमकर जेसीबी चलाई गई। इस अवसर पर डीटीपी दस्तें के साथ बडी संख्या में स्थानीय थाने का पुलिस बल भी मौजूद रहा।
ज्ञात हो कि सदर सोहना थाना क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आने वाले रायपुर कोठड़ा व दौला के पास गांव सोहना में स्थित अनधिकृत कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई। जिसमें प्रमुख रूप से पहली कार्रवाई सीएम विंडो में रायपुर कोठड़ा के निकट ग्राम सोहना में 4 एकड के भूभाग में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। जिसमें 10 डीपीसी व 2 निर्माणाधीन ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया। जबकि दूसरी कार्रवाई ग्राम सोहना के 2 एकड के भूभाग में काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनी जिसमें 05 डीपीसी एक सडक नेटवर्क सहित निर्माणाधीन संरचनाओं को ध्वस्त कर दिया गया।
जबकि तीसरी कार्रवाई ग्राम डौला में लोटस ग्रुप नामक नवनिर्मित 8 एकड की अनधिकृत कॉलोनी के 800 मीटर पत्थर निर्मित सडक नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया। इस अवसर पर डीटीपी (ई) मनीष यादव, जेई सचिन, एफटी शुभम् व परमिल मौजूद रहे। दिनेश सिंह, एटीपी को डीटीपी (ई) गुरुग्राम को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था।