'चक दे इंडिया' की एक्ट्रेस बनी दुल्हन, कुछ ऐसी है इनकी LOVE STORY

Edited By Updated: 29 Mar, 2016 08:47 AM

film chak de india actress shubhi mehta marriage

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के साथ 'चक दे इंडिया' में काम करके पॉपुलर हुई एक्ट्रेस शुभी मेहता शुक्रवार को बेंगलुरु के एजुकेटर अपूर्व वाजपेयी के साथ शादी बंधन में बंध गईं।

गुड़गांव: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के साथ 'चक दे इंडिया' में काम करके पॉपुलर हुई एक्ट्रेस शुभी मेहता शुक्रवार को बेंगलुरु के एजुकेटर अपूर्व वाजपेयी के साथ शादी बंधन में बंध गईं। सूत्रों के अनुसार शादी के बाद दोनों गुड़गांव में सेटल होने वाले हैं। शुभी ने अपूर्व के साथ लव मैरिज की है। दोनों एक-दूसरे को 2014 को डेट कर रहे थे। दोनों की मुलाकात एक कॉनक्लेव में हुई थी बस उसके बाद धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए।
 

शुभी ने बताया कि कुछ समय बाद अपूर्व अंदमान में चला गया औऱ वहां रहने लगा। इससे दोनों के बीच कुछ दिन की दूरी हुई और आखिरकार एक दिन अपूर्व ने फोन कॉल कर रोमांटिक तरीके से प्रपोज किया। शुभी ने बताया कि अपूर्व ने बस इतना कहा कि मैं बस तुम्हारे लिए बना हूं। शुभी के पति अपूर्व वाजपेयी गुड़गांव की एक प्राइवेट कंपनी में एक्सपेरिंयटल एजुकेटर हैं।  अपूर्व मूलत: कर्नाटक के रहने वाले हैं। शुभी की शादी में चक दे इंडिया की कोस्टार चित्रांशी रावत, तान्या अब्रोल, आर्य मेनन और शिल्पा शुक्ला भी दिखीं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!