एमएसएमईज़ के लिए ‘डेल्हीवरी इंटरनेशनल’ किया लॉन्च

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 15 Dec, 2025 07:20 PM

delivery international  launched for msmes

डेल्हीवरी इंटरनेशनल द्वारा किफायती हवाई निर्यात संभव होगा, ग्लोबल पार्टनरशिप्स और ए.आई पॉवर्ड टूल्स की मदद से छोटे व्यवसायों के लिए अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग आसान हो जाएगी

गुड़गांव ब्यूरो: भारत के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता, डेल्हीवरी ने आज डेल्हीवरी इंटरनेशनल की शुरुआत की। यह एक  किफायती हवाई पार्सल सेवा है, जिसके माध्यम से पूरे भारत के एसएमई और एंटरप्राइज़ ग्राहक सस्ती दरों पर आसानी से और भरोसे के साथ पूरे विश्व में निर्यात कर सकेंगे। यह पेशकश कंपनी की मौजूदा एक्सप्रेस एयर पार्सल सेवा के अलावा है।

 

डेल्हीवरी की चीफ़ बिज़नेस ऑफ़िसर, वाणी वेंकटेश ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग की लागत बहुत ज्यादा होने के कारण कई एसएमई के लिए क्रॉस-बॉर्डर लॉजिस्टिक्स आसान नहीं है। हर जगह के हिसाब से दस्तावेजों की जरूरत इसे और अधिक मुश्किल बना देती है, डिलीवरी की समय सीमा निर्धारित नहीं होती है, तथा शिपिंग के दौरान शिपमेंट विज़िबल नहीं होता है। इन दिक्कतों को दूर करने के लिए डेल्हीवरी ने डेल्हीवरी वन प्लेटफॉर्म पर डेल्हीवरी इंटरनेशनल उपलब्ध कराया है, जिससे हमारे एमएसएमई ग्राहकों को शिपिंग के विभिन्न विकल्पों के साथ बुकिंग का व्यवस्थित अनुभव मिलेगा। वो दरों को हाथों-हाथ देख सकेंगे, तथा पिकअप से लेकर अंतिम डिलीवरी तक उन्हें शिपमेंट की पूरी विज़िबिलिटी मिलेगी। डेल्हीवरी के घरेलू नेटवर्क की मदद से भारत में दूर-दराज के एमएसएमई भी इस सेवा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक अपनी पहुँच स्थापित कर सकेंगे।

 

डेल्हीवरी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव ऑफिसर, साहिल बरुआ ने कहा कि, “निर्यात संभव होने से भारत की एमएसएमईज़ के विकास में काफ़ी मदद मिलेगी। डेल्हीवरी इंटरनेशनल हमारे ग्राहकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की बाधाओं को दूर कर रहा है।”

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!