Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 06 Dec, 2025 08:15 PM

टेरीग्राम की हवा अत्यंत जहरीली हो गई। जहां की एक्यूआई शुक्रवार को 332 से बढकर खतरे के निशान को पार करते हुए 348 पर जा पहुंची। ग्वाल पहाडी- 292, सेक्टर-51, 273, विकास सदन- की एक्यूआई- 285 आरेंज जोन में रही।
गुड़गांव, (ब्यूरो): शनिवार को एक बार फिर से टेरीग्राम की हवा अत्यंत जहरीली हो गई। जहां की एक्यूआई शुक्रवार को 332 से बढकर खतरे के निशान को पार करते हुए 348 पर जा पहुंची। ग्वाल पहाडी- 292, सेक्टर-51, 273, विकास सदन- की एक्यूआई- 285 आरेंज जोन में रही।
स्थानीय निवासियों की मानें तो लगातार बिगड रही आबोहवा के कारण अब लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। चिकित्सकों ने बताया लगातार खराब हवा का सामना कर रहे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार आगजनी व धूल आदि उडने की निगरानी की जा रही है। प्रशासन की टीमें लगातार पानी के छिडकाव के साथ शहर के कल कारखाने पर नजर डाल रही है। बिगडती आबो हवा को लेकर विशेषज्ञों की सलाह है कि घर से बाहर निकलने, दौडने व जिम करने से से अभी लोगों को परहेज करें। वही तमाम प्रतिबंध व हिदायतों के बाद भी शहर में लगातार उल्लंघन का दौर जारी है। जिससे दिल व सांसा के मरीजों की धडकनें बढी हुई है। बताया गया प्रदूषण को लेकर कई लोगों द्वारा प्राथमिक चिकित्सकीय सेवाएं ली जा रही है।