झोटवाड़ा में भवानी सिंह बेसहारों के बने सहारा, पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए डटे रहते हैं मैदान में

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 02 Sep, 2023 07:53 PM

bhavani singh became support for the destitute in jhotwara

भवानी सिंह रुंडल लगातार झोटवाड़ा में कम कर रहे हैं. उनका हमेशा से यह रहा है कि लोगों के काम आए. अब जब वहां पर छोटे-छोटे मुद्दे लगातार बड़े होते जा रहे हैं. चाहे वहां लोगों के घरों में पानी पहुंचाना हो या लोगों के लिए दवा अस्पताल तमाम चीजों पर कम कर...

गुड़गांव, ब्यूरो:  झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सिरसी गांव में कमल कुलदीप नाम के युवक की उसके घर में ही किसी ने हत्या कर दी. उसके बाद वहां पर झोटवाड़ा विधान सभा सीट से भाजपा नेता bhawani singh rundal पहुंचे। उन्होंने वहां पर लोगों के साथ संवेदना व्यक्त की. इतना ही नहीं उन्होंने वहां पर धरने पर बैठे पीड़ित परिजनों का साथ भी दिया। हमेशा की तरह इस बार भी भवानी सिंह रुंडल ने वहां पर बैठे लोगों को न्याय दिलाने के लिए सहयोग की घोषणा की है। वहां पर बैठे लोगों के लिए देर रात तक रुंडल बैठे रहे. वहां पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. 

 

कोरोना काल में भी सबके लिए किये काम 

भाजपा नेता भवानी सिंह रुंडल पिछले 25 सालों से लगातार झोटवाड़ा विधान सभा में काम कर रहे है. बिना किसी परेशानी के रुंडल वहां पर लोगों के लिए मैदान में डटे हैं. कोरोना काल में रुंडल ने झोटवाड़ा क्षेत्र में लाखों लोगों तक राशन, दवा और अन्य सेवाएं दी है. इसके साथ ही बिना किसी उम्मीद के लगातार झोटवाड़ा में काम कर रहे है. कल जब सिरसी गाँव में परेशानी आई तो उस समय भी रुंडल को वहां पर जाना पड़ा. वहां पर रुंडल के जाने के बाद धरना हुआ.  प्रशासन ने वहां पर 8 मांगों को माना। वहां पर हजारों लोगों की भीड़ मौजूद रही. 

 

झोटवाड़ा में भाजपा की मजबूत स्थिति  

भवानी सिंह रुंडल लगातार झोटवाड़ा में कम कर रहे हैं. उनका हमेशा से यह रहा है कि लोगों के काम आए. अब जब वहां पर छोटे-छोटे मुद्दे लगातार बड़े होते जा रहे हैं. चाहे वहां लोगों के घरों में पानी पहुंचाना हो या लोगों के लिए दवा अस्पताल तमाम चीजों पर कम कर रहे हैं. इतना ही नहीं भवानी सिंह रुंडल ने झोटवाड़ा क्षेत्र में बड़ी संख्या में मंदिरों का निर्माण भी कराया है और बड़े-बड़े आयोजन किया करते हैं. वहां पर कहां जा रहा है कि बेसहारों के लिए सहारा बने हुए. रुंडल लगातार काम कर रहे हैं और ऐसे में उनकी एक अच्छी छवि बनती चली जा रही है. झोटवाड़ा विधान सभा में भाजपा की स्थिति मजबूत रही है. ऐसे में रुंडल के लिए माहौल मजबूत है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!