दौड़े 35 हजार नागरिक, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 25 Feb, 2024 03:57 PM

35 thousand citizens ran chief minister showed the green flag

गुरुग्राम मैराथन के पहले संस्करण में गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड का नजारा धावकों के जोश व उत्साह से सराबोर नजर आया।

गुड़गांव,  ब्यूरो : गुरुग्राम मैराथन के पहले संस्करण में गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड का नजारा धावकों के जोश व उत्साह से सराबोर नजर आया। मिलेनियम सिटी के अब तक के इस सबसे बड़े इवेंट में हजारों प्रतिभागी धावकों का उत्साहवर्धन करने के लिए स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल मैराथन को फ्लैग ऑफ करने पहुँचे। इस दौरान गुरुग्राम मैराथन के ब्रांड एम्बेसडर क्रिकेटर शिखर धवन भी उनके साथ थे। रन फ़ॉर जीरो हंगर की थीम पर आयोजित गुरुग्राम मैराथन में स्कूल व विश्वविद्यालय के बच्चों, युवा शक्ति व बुजुर्गों के जोश, उत्साह व उमंग से गदगद नजर आए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मिलेनियम सिटी की नई ब्रांड इमेज बनाने में  गुरुग्राम मैराथन में शामिल लोगों का अपार जनसमूह इस बात का साक्षी है कि हमारे शहर, प्रदेश व देश का भविष्य युवा पीढ़ी के मजबूत हाथों में सुरक्षित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वस्थ शरीर हमारी सबसे बड़ी पूंजी है और इसको ठीक रखने के लिए चलना, दौड़ना, भागना जैसी गतिविधियां अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने गुरुग्राम मैराथन को स्वस्थ लाइफस्टाइल की प्रैक्टिकल संज्ञा देते हुए कहा कि इस आयोजन से समाज के सभी वर्गों में स्वस्थ जीवनशैली को लेकर एक सकारात्मक संदेश जाएगा।

 


--सीएम की घोषणा, अब हर वर्ष होगा आयोजन
गुरुग्राम मैराथन में हजारों की संख्या में शामिल धावकों से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की अब आगामी प्रत्येक वर्ष से फरवरी के आखिरी रविवार को गुरुग्राम मैराथन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस इवेंट को लेकर लोगों में जोश व जागरुकता बनी रहे इसके लिए हर महीने छोटे-छोटे इवेंट भी आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मिलेनियम सिटी में गुरुग्राम मैराथन के सफल आयोजन के बाद 3 मार्च को फरीदाबाद में भी इसी प्रकार का इवेंट आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलों की धरती है ऐसे में प्रदेश के सभी जिलों में स्वस्थ जीवनशैली को  प्रोत्साहन देने के लिए ऐसे खेल इवेंट आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा की जिला मुख्यालय पर आयोजित किए जाने वाले इन आयोजनों में सामाजिक बुराइयों से लड़ने के लिए एक  सकारात्मक संदेश भी होगा। 
--मुख्यमंत्री ने ट्रैक पर पहुंच कर बढ़ाया धावकों का उत्साह
मुख्यमंत्री स्वस्थ जीवनशैली को लेकर कितने सजग हैं व खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने में कितनी प्राथमिकता रखते हैं इसका अद्भुत नजारा गुरुग्राम मैराथन में भी देखने को मिला। मैराथन की 10 किलोमीटर श्रेणी व 5 किलोमीटर फन रन की श्रेणी में शामिल हजारों की धावकों को फ्लैग करने उपरान्त मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं खुली में जीप में सवार होकर मैराथन ट्रैक में पहुँचे व दौड़ रहे धावकों का उत्साहवर्धन किया।

 


--गुरुग्राम मैराथन को मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान, दौड़े देश-विदेश के धावक
25 फरवरी को धावकों के लिए खास रही गुरुग्राम मैराथन में गुरुग्राम ही नही देश के विभिन्न राज्यों सहित विदेश से भी एथलीट हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। मिलेनियम सिटी के इस मेगा इवेंट में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित ब्रिटेन और यूथोपिया जैसे देशों से पहुंचे एथलीट भी दौड़ लगाते दिखे। बता दें कि मैराथन के पूरे रूट को वर्ल्ड एथलेटिक्स और एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस द्वारा प्रमाणित किया गया है। जिससे गुरुग्राम मैराथन को एक अंतरराष्ट्रीय इवेंट की भी पहचान मिली है। 
--सिंगर एमडी ने ड्रग्स फ्री हरियाणा से दिया युवाओं को संदेश
कार्यक्रम में हरियाणवी सिंगर एमडी ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हरियाणा की नशा मुक्त करने की मुहिम को बढ़ाते हुए ड्रग्स फ्री हरियाणा गाने पर अपनी लाइव परफॉर्मेंस दी। कार्यक्रम में पहुँचे आरजे नावेद ने भी अपने देशी अंदाज में धावकों का मनोरंजन किया। इस दौरान विभिन्न फिटेन्स फ्रिक ग्रुप्स द्वारा भी लाइव कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं धावकों का उत्साहवर्धन करने के मैराथन ट्रैक पर भी ढोल नगाड़ों, हरियाणवी बीन ग्रुप आदि के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए थे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रेणी में योगा टीम से प्रभावित होकर उन्हें एक लाख रुपये के पुरुस्कार से सम्मानित करने की घोषणा भी की।

 
--ये रहे कार्यक्रम में उपस्थित
कार्यक्रम में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, सोहना विधायक संजय सिंह, पूर्व मंत्री राव नरबीर, आउटरीच कार्यक्रम के विशेष अधिकारी पंकज नैन, गुरूग्राम के मंडलायुक्त आर सी बिढान, सीपी विकास अरोड़ा, डीसी निशांत कुमार यादव, एडीसी हितेश कुमार मीणा, सोहना एसडीएम सोनू भट्ट, गुरूग्राम एसडीएम रविंद्र यादव, मानेसर एसडीएम दर्शन यादव, पटौदी एसडीएम होशियार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!