एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर निकाले 13 लाख

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 31 Jul, 2021 08:19 PM

13 lakh withdrawn by tampering with atm machine

खांडसा गांव के एरिया में हीरो होंडा चौक के पास आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर 13 लाख 20 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात सेक्टर-37 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।...

गुडग़ांव (ब्यूरो): खांडसा गांव के एरिया में हीरो होंडा चौक के पास आईसीआईसीआई बैंक की एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर 13 लाख 20 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात सेक्टर-37 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। कंपनी का कहना है कि 16 अप्रैल को एटीएम से यह कैश चोरी किया गया है। जिसकी शिकायत अब पुलिस को दी गई है। 
पुलिस को दी शिकायत के कृष्णा कॉलोनी निवासी एडवोकेट निखिल शर्मा ने बताया कि वह यूरोनेट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मुंबई में गुडग़ांव के एरिया के एडवोकेट के तौर पर काम करते हैं। खांडसा गांव के एरिया में लगे आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम मशीन से 16 अप्रैल को सुबह 11 बजे दो अज्ञात लोगों ने मशीन से छेड़छाड़ कर 13 लाख 20 हजार रुपये चोरी कर लिए। इस एटीएम में रुपये डालने का काम एसआईएस कंपनी करती है। 15 अप्रैल को इस एटीएम मशीन में 23 लाख रुपये कैश डाला गया था। मशीन में 5 लाख 93 हजार 500 रुपये पहले से जमा थे। इस तरह मशीन में कुल 28 लाख 93 हजार 500 रुपये जमा थे। एसआईएस कंपनी ने 21 अप्रैल को यूरोनेट सर्विसेज कंपनी को 13 लाख 20 हजार रुपये चोरी की सूचना दी। एटीएह्यम मशीन की सीसीटीवी फुटेज को कंपनी स्टाफ ने देखा तो कैश चोरी होना पाया गया। फुटेज से ही खुलासा हुआ कि 16 अप्रैल की सुबह दो अज्ञात युवकों ने कैश चोरी किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!