Edited By Rahul Rana, Updated: 03 Dec, 2024 04:13 PM
शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत को लेकर बताया कि उनकी अरेंज मैरिज उनके जीवन का सबसे अच्छा फैसला था। शाहिद ने मीरा की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक मजबूत, आत्मविश्वासी और बुद्धिमान महिला हैं, जिन्हें उन्होंने ग्लैमर से बचाने की कोशिश की।
बाॅलीवुड तड़का : शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बॉलीवुड के सबसे चर्चित और प्यारे कपल्स में से एक हैं। शाहिद अपनी पत्नी मीरा के लिए काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में खुलकर बात करते हैं। उनके दो बच्चे हैं – मीशा और जैन।
शाहिद और मीरा की अरेंज मैरिज
शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी और मीरा की मुलाकात एक अरेंज मैरिज के तहत हुई थी। शुरुआत में शाहिद को थोड़ी शर्मिंदगी महसूस हुई थी, लेकिन मीरा का रिएक्शन देख वे हैरान थे, क्योंकि मीरा उनके स्टारडम से बिल्कुल बेपरवाह थीं। शाहिद ने अपनी अरेंज मैरिज को अपने जीवन का सबसे अच्छा फैसला बताया और मीरा को आदर्श जीवनसाथी माना।
शाहिद ने पत्नी के बारे में ये कहा
शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस और आलोचनाओं से भरी दुनिया से मीरा को बचाना उनकी जिम्मेदारी थी। शाहिद ने मीरा को एक मजबूत, आत्मविश्वासी और बुद्धिमान महिला बताया। उन्होंने यह भी कहा कि मीरा की जिद ही उनकी सुरक्षा का कारण रही है।
शाहिद और मीरा की शादी
शाहिद कपूर ने बताया कि शादी के वक्त मीरा महज 20 साल की थीं और वह दिल्ली से मुंबई आई थीं। शाहिद ने महसूस किया कि मीरा को इस ग्लैमर और आलोचनाओं से बचाना जरूरी था, क्योंकि यहां लोग बहुत आलोचना करते हैं।
बात की जाए शाहिद की अगली फिल्म की तो वह है 'देवा', जो अगले साल रिलीज होगी।