हरियाणा में SIR नहीं करवाना सरकार की बड़ी साजिश: दिग्विजय सिंह चौटाला

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 03 Dec, 2025 08:52 PM

not getting sir done in haryana is a big conspiracy of the government digvijay

जननायक जनता पार्टी की युवा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर एस.आई.आर. को लेकर अपनाई जा रही दोहरी नीति के संदर्भ में न केवल सवाल खड़ा किया है बल्कि इस दोगलेपन को एक बड़ी साजिश भी करार दिया है।

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा): जननायक जनता पार्टी की युवा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर एस.आई.आर. को लेकर अपनाई जा रही दोहरी नीति के संदर्भ में न केवल सवाल खड़ा किया है बल्कि इस दोगलेपन को एक बड़ी साजिश भी करार दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के कई राज्यों में एस.आई.आर. को जबरन तरीके से लागू किए हुए है तो फिर क्या कारण है कि यदि वास्तव में ही सरकार की मंशा सही है तो इसे हरियाणा में लागू क्यों नहीं किया जा रहा? दिग्विजय चौटाला ने कहा कि असल में भाजपा को इस बात का भेद है कि हरियाणा में बाहरी मतदाताओं की संख्या कहीं अधिक है और इन लोगों के आसरे भाजपा सत्ता पर काबिज हो रही है, इस वजह से भाजपा सरकार हरियाणा को एस.आई.आर. की प्रक्रिया से दूर ही रखे हुए है। दिग्विजय सिंह चौटाला बुधवार को सिरसा स्थित अपने निवास स्थान पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। इस बातचीत के दौरान जहां उन्होंने भाजपा व कांग्रेस की आलोचना की तो वहीं उन्होंने जजपा की भावी नीतियों के बारे में भी जानकारी सांझा की। दिग्विजय चौटाला ने बताया कि 7 दिसम्बर को जुलाना हलके में पार्टी के स्थापना दिवस पर एक बड़ी रैली की जाएगी जो भीड़ के लिहाज से न केवल ऐतिहासिक होगी बल्कि अब तक के सारे रिकार्ड भी तोड़ेगी। इसके अलावा जींद में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसरों द्वारा छात्राओं के यौन उत्पीडऩ से जुड़े मामले को लेकर जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने हरियाणा सरकार से पीडि़त छात्राओं को न्याय दिलाने की मांग भी उठाई है।

चौ. देवीलाल के साथ 2 बार हुई वोटी चोरी

जजपा की युवा इकाई के प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने वोटी चोरी के संदर्भ में पूछ गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें एक बात समझ में नहीं आ रही कि आखिर अब कांग्रेस ई.वी.एम. और वोट चोरी का मुद्दा क्यों खड़ा कर रही है जबकि कांग्रेस ने ही देशभर में ई.वी.एम. का प्रयोग किया था, ऐसे में कांग्रेस को जरूर इस बात की तकनीकी रूप से जानकारी होगी कि वोट चोरी होती है तो कैसे होती है? उन्होंने कहा कि इस बारे में वे ज्यादा तो नहीं जानते मगर इतना जरूर पता है कि सही मायने में वोट चोरी की घटना देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल के साथ 2 बार हुई। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में एस.आई.आर. की प्रक्रिया को लेकर बी.एल.ओ. पर बड़ा दबाव बनाकर लागू किया हुआ है और मानसिक प्रताडऩा के चलते 20 से अधिक बी.एल.ओ. आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि वाकई एस.आई.आर. से राज्यों में बाहरी लोगों का भेद लग रहा है और जो मतदाता नहीं है, उनका वोट काटा जा रहा है तो फिर भाजपा अथवा चुनाव आयोग इस प्रक्रिया को हरियाणा में क्यों नहीं अपना रहा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के औद्योगिक क्षेत्रों खासकर गुरुग्राम, सोनीपत, बहादुरगढ़ व फरीदाबाद सरीखे वे जिले हैं जहां दूसरे राज्यों के लोगों की बहुतायत मतदाताओं के रूप में हैं और ये वो लोग हैं जो परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप से भाजपा से जुड़े हुए हैं और इन लोगों के मतदान के कारण समूल परिणामों पर असर पड़ता है। भाजपा अपने इन मतदाताओं को छिपाए रखने के मकसद से ही यहां एस.आई.आर. प्रक्रिया लागू नहीं कर रही है। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य मुद्दों को लेकर भी भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला।

एक नया रिकार्ड कायम करेगी जजपा की रैली

जजपा नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि जजपा जनायक चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलते हुए समाज के हर वर्ग के लिए लड़ाई लड़ती है। सरकार के दौरान जहां करीब साढ़े 4 साल तक उप मुख्यमंत्री के रूप में दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के हर वर्ग के लिए नीतियों को लागू किया तो वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में संगठन ने भी प्रदेश के हर वर्ग के साथ कांधे से कांधा मिलाकर आगे बढऩे का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि जिस पांडु पिंडारा की धरा पर सात साल पूर्व जजपा ने एक पौधा लगाया था अब वहीं पौधा प्रदेश के लोगों ने इस कदर साथ के रूप में सींचा कि वो पौधा वटवृक्ष बन चुका है। प्रदेश की हर जाति-बिरादरी व वर्ग के लोगों से मिलकर बनी जजपा अपने स्थापना दिवस को एक त्यौहार के रूप में मनाती है और इसी क्रम में 7 दिसम्बर को जुलाना में एक बड़ी रैली की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस रैली में उमडऩे वाले भारी जनसैलाब से जहां पूर्व के सारे रिकार्ड टूटेंगे वहीं ये रैली प्रदेश की राजनीति में एक नया रिकार्ड भी कायम करेगी। दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि डा. अजय सिंह चौटाला की अगुवाई में होने वाली इस रैली में बड़ी संख्या में लोग पार्टी की सदस्यता लेंगे साथ ही दूसरे दलों से कई बड़े नेता भी जजपा को ज्वाइन करेंगे। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार बोट क्लब में स्व. चौ. देवीलाल की रैली ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था, ठीक वैसे ही जजपा ने भी पार्टी के स्थापना दिवस पर पहले भी आयोजित रैलियों में ये करके दिखाया तो इस बार भी ये रैली नया रिकार्ड बनाएगी। उन्होंने कहा कि रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और रैली को दूसरे दलों की मानिंद किसी शैड के नीचे नहीं बल्कि एक खुले मैदान में खुले आसमान के नीचे किया जा रहा है।

आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग

जींद में चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसरों द्वारा छात्राओं के यौन उत्पीडऩ से जुड़े मामले को लेकर जजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने हरियाणा सरकार से पीडि़त छात्राओं को न्याय दिलाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में शिक्षा के मंदिर में बेटियों के साथ उत्पीडऩ का गंभीर विषय सामने आया है, जो कि बेटियों की सुरक्षा के लिए बेहद चिंताजनक हैं। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इस गंभीर मामले में सबसे पहले पुलिस तुरंत एफ.आई.आर दर्ज करे और आरोपियों की गिरफ्तारी करे। उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई ऐसे घिनौने कृत्य करने के बारे में न सोचे, इसके लिए सरकार को सख्त से सख्त और निर्णायक कदम उठाने चाहिएं। दिग्विजय ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी को इस मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए और तुरंत जांच करवाकर बेटियों को न्याय दिलाना चाहिए। जजपा युवा प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने इस मामले की जांच में कोई ढिलाई छोड़ी तो जजपा और छात्र संगठन इनसो सडक़ पर उतरकर पुरजोर विरोध करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!