महिला परीक्षार्थियों की होगी पर्दे के पीछे तलाशी

Edited By kamal, Updated: 26 May, 2019 09:06 AM

women candidates will be searching behind the scenes

हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आज यानि रविवार को नायब तहसीलदार की परीक्षा लिखित परीक्षा ली जाएगी...

भिवानी: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आज यानि रविवार को नायब तहसीलदार की परीक्षा लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए कमीशन ने शहर और इसके साथ लगते 22 शिक्षण संस्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इस परीक्षा के दौरान खास बात यह रहेगी कि इस परीक्षा के लिए जब परीक्षार्थी सैंटरों में प्रवेश करेंगे तो महिला परीक्षार्थियों की चैकिंग महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पहली बार पर्दे के पीछे ली जाएगी। 

इसके अलावा इस परीक्षा को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के लिए पुलिस द्वारा सुबह 6 बजे से ही 5 नाकों के माध्यम से शहर की सीमा को सील कर दिया जाएगा। यहां बता दें कि  जिले में कई साल बाद हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसका कारण यह है कि यह जिला नकल करवाने के मामले में बदनाम रहा है।

मगर पिछले साल यहां ग्रुप डी और एच.टैट की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न होने पर कमीशन ने भी अब यहां के प्रशासन पर विश्वास जताते हुए नायब तहसीलदार पद के लिए 22 शिक्षण संस्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए हैं जिनमें 10 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

ये बनाए परीक्षा केंद्र
इस परीक्षा के लिए कमीशन ने शहर के आदर्श कालेज में एक सैंटर, हांसी गेट स्थित के.एम. पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 2 सैंटर, सेठ किरोड़ीमल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 2 सैंटर बनाए हैं। इन पांचों परीक्षा केंद्रों के बाहर सिविल लाइन थाना प्रभारी विद्यानंद की टीम लगातार गश्त करते हुए हालातों का जायजा लेगी।

सुबह 6 बजे सील हो जाएगा शहर
इसके अलावा पुलिस ने इस परीक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर के देवीलाल चौक, तोशाम बाइपास, जेल बाईपास, बस स्टैंड के नजदीक बने नए बाईपास और महम रोड पर होंडा चौक पर अतिरिक्त नाके लगाए हैं। इन नाकों के माध्यम से पुलिस द्वारा सुबह 6 बजे से ही नाकेबंदी शुरू कर वाहनों की चैकिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा पुलिस की सभी पैट्रोङ्क्षलग पाॢटयों और नाका पाॢटयों के पास वाकी टाकी सैट होंगे।

बी.पी.एस. में बनाए 2 परीक्षा केंद्र
इसी कड़ी में कमीशन ने हांसी रोड स्थित महिला कालेज में एक, शिक्षा बोर्ड स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल में एक, बंसीलाल यूनिवर्सिटी में एक और सैक्टर-13 स्थित भिवानी पब्लिक स्कूल में 2 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इन 5 पांच परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की पैट्रोङ्क्षलग पार्टी नंबर 3 के रूप में बवानीखेड़ा के थाना प्रभारी सुनील कुमार कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम करेंगे।

वहीं हांसी रोड स्थित जी लिट्रा वैली स्कूल में आयोग ने एक परीक्षा केंद्र बनाते हुए यहां कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम एस.आई. तेजबीर सिंह को कमान सौंपी है। वहीं इन 6 परीक्षा केंद्रों के ओवरऑलइंचार्ज तोशाम के डी.एस.पी. कुलदीप सिंह होंगे।

वैश्य मॉडल स्कूल में बनाए 3 परीक्षा केंद्र
आयोग ने शहर के दिनोद गेट स्थित वैश्य मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 3 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसके अलावा आयोग ने वैश्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल और बंसीलाल पार्क के नजदीक लिटल हार्ट स्कूल में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया है। इन पांचों परीक्षा केंद्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम शहर थाना प्रभारी अनिल कुमार का काम होगा।

इसी प्रकार आयोग ने तोशाम रोड स्थित टी.आई.टी. स्कूल में 2, टी.आई.टी. कालेज में 2, वैश्य कालेज में 2 और राजकीय कन्या स्कूल में भी 2 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर कानून व्यवस्था का जिम्मा तोशाम के थाना प्रभारी चंद्रभान का होगा और इन 13 परीक्षा केंद्रों के ओवरऑल इंचार्ज सिवानी के डी.एस.पी. जयपाल सिंह होंगे।

डी.पी.एस. में बनाए 2 केंद्र
इसी कड़ी में आयोग ने देवसर मोड़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में 2, कुसुंभी मोड़ स्थित लिटल हार्ट सीनियर सैकेंडरी स्कूल में एक, लोहारू रोड स्थित रामगोपाल विद्या दर्पण स्कूल में एक और अनाज मंडी स्थित जनसेवा विद्या विहार में 2 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

इन परीक्षा केंद्रों पर कानून व्यवस्था का जिम्मा सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार को और इन 6 परीक्षा केंद्रों के ओवरऑल इंचार्ज लोहारू के डी.एस.पी. गजेंद्र सिंह को बनाया है। इसके अलावा पुलिस की 2 टीमें शहर के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी नियुक्त की गई हैं। ये टीमें सुबह 6 बजे से ही अपनी ड्यूटियां संभाल लेंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!