तेलंगाना परिवहन विभाग के हड़ताली कर्मचारियों के समर्थन में किया विरोध प्रदर्शन

Edited By Isha, Updated: 20 Oct, 2019 11:38 AM

protests in support of striking employees of telangana transport department

आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फैडरेशन के आह्वान पर हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा डिपो प्रधान राजेश शर्मा के नेतृत्व में तेलंगाना राज्य परिवहन निगम के

भिवानी (पंकेस): आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फैडरेशन के आह्वान पर हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा डिपो प्रधान राजेश शर्मा के नेतृत्व में तेलंगाना राज्य परिवहन निगम के हड़ताली कर्मचारियों के समर्थन में रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर तेलंगाना सरकार की हठधर्मिता व दमनकारी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यूनियन के राज्य कमेटी के नेता नरेंद्र दिनोद, पवन शर्मा, ईश्वर तालु राजकुमार दलाल तथा सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान सुदर्शन सिरोहा व कामरेड ओमप्रकाश ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना सरकार द्वारा तेलंगाना परिवहन निगम को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत निजी हाथों में सौंपा जा रहा है, जबकि तेलंगाना के कर्मचारी आंध्रप्रदेश की तरह परिवहन निगम को सरकारी विभाग बनाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कर्मचारियों से बातचीत करने की बजाय 48 हजार हड़ताली कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। कर्मचारी नेताओं ने बताया कि तेलंगाना सरकार की हठधर्मिता व दमनकारी नीतियों के कारण आंदोलन में 6 कर्मचारी शहीद हो गए।


यूनियन नेताओं ने तेलंगाना सरकार से मांग की कि 48 हजार बर्खास्त कर्मचारियों को तुरंत ड्यूटी पर बहाल किया जाए व कर्मचारी नेताओं से बातचीत करके मांगों का समाधान किया जाए। इस मौके पर कामरेड ओमप्रकाश, रामफल देशवाल, सूरजभान, अजीत कालूवास, राजेश गोयत, जसवंत सिंह, राजेंद्र बडेसरा, अनिल फौजी, राजेश धनाना, प्रदीप बजीना, राजपाल कितलाना, अजमेर सिंह, राजेश धनाना, अनिल नागर, सुरेंद्र बडेसरा, सोनू, दीपक, जयसिंह, नरेश शर्मा, सुनील कुमार, लाला, युद्धवीर सिंह, जयपाल, मनजीत सिंघवा सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे। 
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!