रात के अंधेरे में नशीले पदार्थ की तस्करी करते दो युवक दबोचे, 18 किलो गांजा बरामद

Edited By Sanjeev Nain, Updated: 30 Nov, 2020 01:13 AM

detection found 18 kg hem

रात के अंधेरे में नशीले पदार्थ की तस्करी करते दो युवक दबोचे जांच में मिला 18 किलो गांजा

पानीपत, (संजीव नैन) : सीआईए-समालखा पुलिस ने गांव राक्सेड़ा-बुढऩपुर रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 18 किलो गांजापत्ती के साथ अरैस्ट किया है, जो रात के अंधरे में गांव में नशीला पदार्थ लेकर जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके उन्हें अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है कि वे इतनी बडे पैमाने पर मादक पदार्थ कहां से खरीद कर लाए हैं तथा इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था। इसके अलावा आरोपियों से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वे मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े किस गैंग के लिए काम करते हैं।
सीआईए- समालखा के एएसआई शमशेर सिंह के नेतृत्व में ईएसआई अमित कुमार व कांस्टेबल निशान सिंह की एक टीम गश्त के दौरान राक्सेड़ा से बुढऩपुर रोड पर गांव राक्सेड़ा में मौजूद थी कि पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक एक सफेद रंग के कट्टे में गांजा लेकर राक्सेड़ा की तरफ आ रहे हैं, यदि यहीं पर नाकाबंदी की जाए तो आरोपियों को गांजा सहित काबू किया जा सकता है। जिस पर एएसआई ने साथी पुलिस कर्मियों के साथ योजना बनाते हुए गाड़ी को पीछे एक साईड में खडी करके नाकांबन्दी शुरु कर दी। तभी अंधेरे में बुढऩपुर की तरफ से दो व्यक्ति एक सफेद रंग का वजनी कट्टा लेकर पैदल आते दिखाई दिए। जिन्हें नजदीक आने पर पुलिस टीम ने धर दबोचा। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपनी पहचान रहीश पुत्र जोजा निवासी कुतना थाना बडौत उत्तर प्रदेश व सुमित कुमार उर्फ सन्नी पुत्र रामचन्द्र निवासी राक्सेडा थाना समालखा जिला पानीपत बताया। युवकों को नोटिस देकर पुलिस ने कहा कि उन्हें कट्टे में नशीला पदार्थ होने बारे शक है। यदि वह चाहें तो मौजूदा टीम को तलाशी दी जा सकती है या फिर किसी राजपत्रित अधिकारी या मैजिस्ट्रेट के सामने भी तलाशी दी जा सकती है। जिस पर दोनों युवकों ने मैजिस्ट्रेट के सामने तलाशी देने पर सहमति व्यक्त की। जिस पर पुलिस ने नगर पालिका के सचिव रवि प्रकाश को फोन करके पूरे मामले के बारे में बताया व मौके पर पहुंचने के लिए कहा। कुछ देर इंतजार करने के बाद ड्यूटी मैजिस्ट्रेट अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। जिनके सामने जब कट्टे की तलाशी ली गई तो उसमें गांजा बरामद हुआ। जिसका कम्प्यूटर कांटे पर वजन करने पर वह 18 किलो पाया गया। पुलिस ने बरामद नशीले पदार्थ को मौके पर ही सील करके अपने कब्जे में ले लिया है तथा दोनों आरोपियों को भी अरैस्ट करके आगामी पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि आरोपियों से किसी बड़े नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!