सपा-बसपा गठबंधन पर विज ने ली ट्विटर चुटकी, यूजर्स ने दिए अजब-गजब कमेंट

Edited By Shivam, Updated: 13 Jan, 2019 08:50 PM

annil vij tweeted about sp bsp alliance

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आए दिन ट्विटर पर कुछ न कुछ ऐसा लिख देते हैं, जिससे या तो लोगों का मनोरंजन हो जाता है या तो वे खुद ट्रोल हो जाते हैं। इस बार विज ने उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट...

अंबाला: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आए दिन ट्विटर पर कुछ न कुछ ऐसा लिख देते हैं, जिससे या तो लोगों का मनोरंजन हो जाता है या तो वे खुद ट्रोल हो जाते हैं। इस बार विज ने उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया है। विज के इस ट्वीट के बाद उनके फॉलोवरों ने भी एक से बढ़कर एक अजब-गजब कमेंट दिए।

PunjabKesari

जहां विज ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सपा_बसपा_गठबंधन ऐसे ही है जैसे बिजली की -ve और +ve तारों का आपस में मिल जाना और अंजाम भी वही होगा कुछ पटाखे चलेंगे, फ्यूज उड़ेगा और दौनों की बत्ती गुल हो जाएगी।'

PunjabKesari

अजय सिंह नाम के यूजर ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, 'अनिल जी - जब मुख्यमंत्री की कुर्सी के किये कमरे में बंद करके आबरू पर हमला, तो प्रधानमंत्री की कुर्सी के लिए तो कुछ अलग होना स्वाभाविक है। इस ठगबंधन का इकलौता सच यही है कि इसमें होलिका नाम की बुआ जी हैं जो प्रहलाद नामक भतीजे को अपनी गोद मे लेकर चुनावी होली खेल रही है।'

PunjabKesari

वहीं 'मुस्कराईये आप अम्बाला में है।' नाम से बने ट्वीटर एकाऊंट से लिखा गया, ' सपा ओर बसपा तो अब 100 वॉट के वल्व की तरह हो गई हैं, जिसका अब कोई नाम नही लेता।'

PunjabKesari

3nu के नाम के एक यूजर ने ये भी लिखा, 'आपका और महबूबा का गठबंधन तोह बहुत पवित्र था। दाढ़ी वाला समोसा।'

PunjabKesari

गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में साझा प्रेसवार्ता की। इस दौरान दोनों नेताओं ने यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा की। मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी ने लखनऊ गेस्टहाउस कांड को दरकिनार करते हुए आपसी समझौता करने का फैसला किया है, बीजेपी की जातिवादी और सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ हम चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान बसपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियां जन विरोधी है। इसलिए बसपा और सपा ने एकजुट होने का संकल्प लिया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!