Edited By Mohammad Kumail, Updated: 04 Aug, 2023 03:21 PM

नूंह में भड़की हिंसा पर शासन से लेकर प्रशासन सबकी निगाहें हैं। सरकार की इस मामले में पैनी नजर है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि नूंह में पुलिस लगातार तैनात है और अब तक 102 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है...
चंडीगढ (चन्द्र शेखर धरणी) : नूंह में भड़की हिंसा पर शासन से लेकर प्रशासन सबकी निगाहें हैं। सरकार की इस मामले में पैनी नजर है। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि नूंह में पुलिस लगातार तैनात है और अब तक 102 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। 202 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 80 लोगों को हिरासत में लिया गया है। विज ने कहा कि ‘निर्दोष को सजा न मिले और दोषी न छूटे’, इस सिंद्धात पर पुलिस कार्य कर रही है। इसलिए पुख्ता सबूत इकट्ठे करके इस पर कार्यवाही की जानी है और एक भी दोषी को छोडा नहीं जाएगा।
विज शुक्रवार को पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पकड़ा गया है उनसे कानून के अनुसार पूछताछ की जा रही है और जो जानकारियां मिल रही हैं, उसके अनुसार कार्यवाही की जा रही है।
‘मुख्य सचिव और नूंह के आसपास के जिलों के उपायुक्तों से की बातचीत’
जुमे की नमाज के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं नूंह, फरीदाबाद, गुरूग्राम के उपायुक्तों से बातचीत की है कि वहां पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था व शांति व्यवस्था के बारे में निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, उन्होंने शेष हरियाणा के भागों के लिए मुख्य सचिव से भी बातचीत की है कि प्रदेश में जहां-जहां भी जुमे की नमाज होती है वहां पर शांति की व्यवस्था होनी चाहिए। मुख्य सचिव को आदेश जारी करने के लिए यह भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं कि जहां-जहां भी जुमे की नमाज होनी है वहां पर पर्याप्त पुलिस व्यवस्था के साथ-साथ ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाए जाएं ताकि कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में न ले।
सोशल मीडिया पर उत्तेजनात्मक पोस्ट डालने वाले पर होगी कार्यवाही
सोशल मीडिया के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की निगरानी व स्कैंनिग के लिए गृह विभाग के विशेष सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें आईटी सेल से भी अधिकारी को लिया गया है जो सोशल मीडिया को स्कैन करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा उत्तेजनात्मक पोस्टों को डाला गया होगा तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।
जरूरत पड़ने पर एसआईटी का गठन किया जा रहा है
एसआईटी गठन के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे जहां-जहां पर जरूरत पड़ रही है, उस अनुसार दो से तीन पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की एसआईटी बनाकर उन्हें जांच सौंपी है, ताकि एक-एक मामले की हर एंगल से जांच हो सके।
गृह मंत्री की अपील, शांति बनाकर रखें
विज ने अपील करते हुए कहा कि शांति बना कर रखें, किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ न करें, सोशल मीडिया पर उत्तेजनात्मक पोस्ट न डालें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)