जमीन पर गिरी लाइसेंसी रिवाल्वर उठाते समय चली गोली, गोलगप्पे बेंच रहा युवक घायल

Edited By Saurabh Pal, Updated: 18 Jan, 2024 07:09 PM

young man injured by accidentally firing a revolver in sonipat

जिले में गीता भवन के पास मोबाइल मार्केट में जमीन पर दुकानदार की लाइसेंसी रिवाल्वर गिर गई। इस दौरान जब दुकानदार रिवल्वर उठा रहा था तभी गोली चल गई...

सोनीपत(सन्नी मलिक): जिले में गीता भवन के पास मोबाइल मार्केट में जमीन पर दुकानदार की लाइसेंसी रिवाल्वर गिर गई। इस दौरान जब दुकानदार रिवल्वर उठा रहा था तभी गोली चल गई। बंदूक से निकली गोली पास में गोलगप्पे बेच रहे युवक को जा लगी। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से युवक तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया। युवक के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने दुकानदार के खिलाफ लापरवाही समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले में जांच कर रही हैं।

PunjabKesari

घायल युवक मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के गांव वसेवरा कलां का रहने वाला है, फिलहाल वह  मसद मोहल्ला  में रहते हैं।  घायल त्रिभुवन ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि गीता भवन के पास मोबाइल मार्केट में गोलगप्पे की रेहड़ी लगाते हैं। वह रात नौ बजे वह मोबाइल मार्केट में अपनी रेहड़ी पर गोलगप्पे बेच रहे थे। इसी समय साथ लगती दुकान के मालिक माणिक उनके पास आए। तभी उनकी जेब से उनका रिवाल्वर नीचे गिर गया। उसने उसे रिवाल्वर उठाने को कहा तो वह उसके कहने पर झुककर रिवाल्वर उठाने लगा। इसी बीच रिवाल्वर के ट्रिगर पर उनका हाथ लग गया और गोली चल गई। गोली उनके पेट में लगी। दुकानदार ने उन्हें तुरंत अस्पताल में पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया। उन्होंने पुलिस को कहा कि यह हादसा इत्तेफाक से हुआ है। पुलिस ने उनके बयान दर्ज करने के बाद दुकानदार के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

PunjabKesari

मामले में जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना पर भारी रविंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गीता भवन चौक के पास मोबाइल मार्केट में गोलगप्पे की रेहड़ी लगाने वाले एक युवक को गोली लगी है। बताया गया है कि उसके साथ लगती दुकान के मालिक माणिक उसके पास आए थे और उनकी रिवाल्वर जमीन पर गिर गई। जब रिवाल्वर उठा रहे थे तभी गलती से ट्रिगर तब गया और युवक को गोली लग गई। शिकायत के बाद लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

 (हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!