6 शहरों में 109 करोड़ रूपए से होगा सीवरेज, जलापूर्ति तथा बरसाती जल निकासी का काम

Edited By Shivam, Updated: 14 Aug, 2018 06:43 PM

work of sewerage water supply and rain water drainage in 6 cities will be done

हरियाणा में अटल मिशन फार रिजुविनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफारमेशन योजना के तहत 6 शहरों नामत: रेवाड़ी, जींद, करनाल, हिसार, यमुनानगर तथा फरीदाबाद में 109 करोड़ रूपये से सीवरेज, जलापूर्ति तथा बरसाती जल निकासी के कार्य किए जायेंगे। अमरूत योजना के तहत अब तक...

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में अटल मिशन फार रिजुविनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफारमेशन योजना के तहत 6 शहरों नामत: रेवाड़ी, जींद, करनाल, हिसार, यमुनानगर तथा फरीदाबाद में 109 करोड़ रूपये से सीवरेज, जलापूर्ति तथा बरसाती जल निकासी के कार्य किए जायेंगे। अमरूत योजना के तहत अब तक 1690 करोड़ 16 शहरों की 31 विस्तृत योजना रिपोर्टों को मंजूरी मिल चुकी है तथा लगभग 890 करोड़ रूपये की 13 परियोजनाओं के काम अलॉट किये जा चुके हैं।

यह जानकारी मंगलवार को चण्डीगढ में हरियाणा के मुख्य सचिव डी एस ढेसी की अध्यक्षता में अटल मिशन फार रिजुविनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफारमेशन के लिए गठित  राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त स्टेयरिंग कमेटी की 8वीं बैठक में 6 विस्तृत योजना रिपोर्टों कीे मंजूरी दिये जाने के दौरान दी।बैठक में रेवाडी एवं जींद शहरों की लगभग 35 करोड़ की सीवरेज योजनाओं की विस्तृत परियोजना को मंजूरी मिली। इसके अलावा, हिसार एवं करनाल शहरों की जलापूर्ति कीें लगभग 43 करोड़ रूपये की परियोजनाओं  तथा लगभग 31 करोड़ की यमुनानगर तथा फरीदाबाद शहरों की बरसाती जलनिकासी की विस्तृत परियोजना को मंजूरी दी गई।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!