Edited By Deepak Kumar, Updated: 31 Dec, 2024 12:59 PM
पानीपत के थाना मतलौडा क्षेत्र में 37 साल की एक महिला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर थाना मतलौड़ा में मामला दर्ज कराया है।
हरियाणा डेस्कः पानीपत के थाना मतलौडा क्षेत्र में 37 साल की एक महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला के सुसाइड की सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर थाना मतलौड़ा में मामला दर्ज कराया है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार करनाल के शिव कॉलोनी के गली नंबर एक के रहने वाले दिलबाग ने बताया कि मैंने अपनी बेटी की शादी साल 2005 में गांव कुराना निवासी महेंद्र पुत्र ओम प्रकाश के साथ बड़ी धूमधाम से की थी। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मेरी बेटी ने हमें सूचना दी कि मेरा देवर-देवरानी और मेरा पति मुझे मानसिक तौर से परेशान करते है। इससे तंग आकर बेटी ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मेरी बेटी के लड़के ने अपनी मौसी को फोन किया कि मेरी मां ने तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया है, जिसको पानीपत प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जा रहे हैं। जहां लड़की ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ससुरालियों पर मामला दर्ज
मामले की सूचना मिलने पर थाना मतलौड़ा की पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, महिला के परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज कर लिया।