Edited By Manisha rana, Updated: 25 Nov, 2023 03:30 PM

डिप्टी सीएम की मां व बाढड़ा हलका से जजपा विधायक नैना चौटाला आज चरखी दादरी के लघु सचिवालय में अधिकारियों की मीटिंग लेने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जजपा पार्टी छोड़ कर जाने वालों को ना तो रोकेंगे और ना ही मनाएंगे।
चरखी दादरी (पुनीत) : डिप्टी सीएम की मां व बाढड़ा हलका से जजपा विधायक नैना चौटाला आज चरखी दादरी के लघु सचिवालय में अधिकारियों की मीटिंग लेने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जजपा पार्टी छोड़ कर जाने वालों को ना तो रोकेंगे और ना ही मनाएंगे। अपने स्वार्थ को लेकर कुछ लोग पार्टी छोड़ रहे हैं, वहीं जजपा का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। चुनाव नजदीक आते हैं तो सभी पार्टियों में उथल-पुथल होती रहती है।
जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान द्वारा पार्टी छोड़कर शक्ति प्रदर्शन करने के जवाब में नैना चौटाला ने कहा कि बुरे वक्त में सांगवान ने जजपा की मदद की थी। पार्टी क्यों छोड़कर गए वो उनकी सोच है। उन्होंने निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रोक को लेकर कहा कि वह सप्रीम कोर्ट में जाएंगे और संघर्ष करेंगे। निजी क्षेत्र में नौकरियों में आरक्षण को लेकर दुष्यंत चौटाला ने वायदा किया है और वे पूरा करवाने के लिए ठोस पैरवी कर युवाओं को हक दिलाएंगे।
विकास कार्यों को लेकर बोलीं नैना चौटाला
विकास कार्यों को लेकर नैना ने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार ने करनाल, उचाना व बाढड़ा हलके में सबसे ज्यादा विकास किया है। मेरे बाढड़ा हलका में रिकॉर्ड विकास करवाया है। यहीं कारण है कि कांग्रेसी व निर्दलीय ही बुराई करते होंगे। साथ ही कहा कि उनका अपने हलका क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज स्थापित करना ही अगला लक्ष्य है और इसे सरकार से पूरा भी कराएंगे।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)