देश में शुरू हुई बदलाव की लहर : दुष्यंत

Edited By Deepak Paul, Updated: 10 Feb, 2019 11:13 AM

wave of change started in the country dushyant

सांसद व जननायक जनता पार्टी के दिग्गज नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश में बदलाव की लहर की शुरू हो गई है जिसका असर हरियाणा में नजर आएगा। दुष्यंत  अम्बाला शहर में जे.जे.पी. नेता हरपाल सिंह कम्बोज के पार्टी दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

अम्बाला(रीटा/सुमन): सांसद व जननायक जनता पार्टी के दिग्गज नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश में बदलाव की लहर की शुरू हो गई है जिसका असर हरियाणा में नजर आएगा। दुष्यंत  अम्बाला शहर में जे.जे.पी. नेता हरपाल सिंह कम्बोज के पार्टी दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जे.जे.पी. लोकसभा व विधानसभा चुनावों के लिए तैयार है और पार्टी 10 लोकसभा व 90 विधानसभा की सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी तक पार्टी का प्रदेश में संगठन पूरी तरह खड़ा हो जाएगा। उनकी कोशिश है कि भाजपा व कांग्रेस के खिलाफ एक बड़ी ताकत खड़ी की जाए। दुष्यंत ने कहा कि जींद उपचुनाव के बाद प्रदेश में जे.जे.पी. की हवा चल पड़ी है। 

गठबंधन में क्षेत्रीय दलों की बड़ी भूमिका
राजनीतिक गठबंधन पर उन्होंने कहा कि जे.जे.पी. गैर-कांग्रेस व गैर-भाजपा गठबंधन बनाने के पक्ष में है। क्षेत्रीय दल इसमें बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। जब उनसे ओम प्रकाश चौटाला से संबंधों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि पारिवारिक रिश्ते कभी खत्म नहीं होते, लेकिन उनसे हमारा कोई राजनीतिक सम्बन्ध नहीं हैं। इनैलो-बसपा गठबंधन के टूटने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसका खुलासा इनैलो ही कर पाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!