Edited By Isha, Updated: 25 May, 2023 11:48 AM

जिले के लाडवा में पिपली रोड पर कार की टक्कर लगने से साइकिल सवार चौकीदार की मौत हो गई। मृतक गुरचरण सिंह (56) निवासी जैनपुर जाटान दबखेड़ा के हाई स्कूल में कार्यरत था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।
कुरुक्षेत्र: जिले के लाडवा में पिपली रोड पर कार की टक्कर लगने से साइकिल सवार चौकीदार की मौत हो गई। मृतक गुरचरण सिंह (56) निवासी जैनपुर जाटान दबखेड़ा के हाई स्कूल में कार्यरत था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।
अरविंद कुमार ने बताया कि उसके पिता घर से अपनी साइकिल पर ड्यूटी के लिए स्कूल जा रहे थे। जब वह गांव बरहाण मोड़ के पास पहुंचा तो पिपली से आई कार ने पिता की साइकिल के पीछे मार दी। टक्कर लगते ही पिता उछल कर सड़क पर गिरे और बुरी तरह से जख्मी हो गए। उसने तुरंत अपनी बाइक रोक कर पिता को संभाला और एंबुलेंस की मदद से CHC लाडवा भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान पिता ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।