"क्या कैथल और कलायत में भी EVM हुई थी हैक", जेपी के आरोप पर देवेंद्र अत्री का पलटवार

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Nov, 2024 03:40 PM

was evm hacked in kaithal and kalayat also  devendra attri

भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने आज शनिवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में लोगों की समस्याओं को सुना। तो वहीं कांग्रेस पर जमकर आक्रमक रहे। विधायक ने कहा कि खाद की किल्लत नहीं है लेकिन कांग्रेस भ्रामक प्रचार करने में लगी है।

जींद (अमनदीप पिलानिया) : भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री ने आज शनिवार को पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में लोगों की समस्याओं को सुना। तो वहीं कांग्रेस पर जमकर आक्रमक रहे। विधायक ने कहा कि खाद की किल्लत नहीं है लेकिन कांग्रेस भ्रामक प्रचार करने में लगी है। कांग्रेस हार को पचा नहीं रही है, ऐसे में वो ईवीएम को दोष देने में लगी है। कांग्रेस की सरकार में एक क्षेत्र में ही विकास, रोजगार सीमित था। लेकिन अब पूरे प्रदेश में समान विकास-समान रोजगार मिलता है।

कांग्रेस सांसद जयप्रकाश द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर भाजपा विधायक देवेंद्र चरतभुज अत्री ने कहा कि खुद सांसद जयप्रकाश, भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सुरजेवाला का बेटा जीता है। ईवीएम पर संदेह करना गलत है। चुनाव आयोग सबसे बड़ी संवैधानिक संस्था है। उन्होनें कहा मैं तो कहना चाहता हूं कि कांग्रेस के पास ईवीएम तो बहाना है। कांग्रेस को और कोई बहाना नहीं मिला तो ईवीएम पर सवाल उठाना शुरु कर देती है। जब लोकसभा में कांग्रेस पांच सीट जीती तो कांग्रेसी खुद की पीठ थपथपा रहे थे, तब भी तो ईवीएम थी। इन बातों पर ना जाकर हम सबको विकसित हरियाणा के लिए सोचना चाहिए ।

अब तक सीएम द्वारा अपना पीएस तक नहीं नियुक्ति करने पर कांग्रेस सांसद द्वारा उठाए गए सवाल पर भाजपा विधायक ने कहा कि सीएम हाउस नहीं वो संत कबीर कुठीर है। हर व्यक्ति वहां जा सकता है। पहले कभी देखा था कि ऐसा माहौल। आज जो भी उनसे मिलता है उनको तारीफ करता है। उचाना के लोग भी उनके फैन हो चुके हैं। उचाना में कैसे लोकतंत्र नहीं था। 
यहां मैं सबसे मिलता हूं। हर व्यक्ति मुझसे सम्पर्क कर सकता है।

उन्होनें कहा कि पहले जमीन बेचकर लोग नौकरी लगते थे, जमीन बेचकर रुपए देते थे। कई बार तो लोग सुसाइड करते थे कि रुपए वापिस नहीं आते थे। एचपीएससी अखबार में पहले आ जाती थी मंत्रियों के बेटे नौकरी लगेंगे। क्या कभी सोचा था कि खटकड़ गांव का बेटा, उचाना की बेटी एचसीएच लगे हैं। भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव के हर व्यक्ति को साथ लेकर चलेंगें।

कांग्रेस द्वारा डीएपी के बाद यूरिया की किल्लत होने के बयान पर देवेंद्र अत्री ने कहा कि ये भ्रामक प्रचार है जो कांग्रेस ने किया। जो भीखेवाला गांव का जो विषय था। सीएम ने स्पष्ट तौर पर बताया कि जो आरोप लगाए थे वो भ्रामक प्रचार है। कांग्रेस भ्रामक प्रचार करके कांग्रेस सिर्फ गुमराह कर सकती है। उस मामले में मामला भी दर्ज है। मृतक के भांजे ने बयान दिया है कि मेरे मामा मानसिक रूप से परेशान थे। जिन्होंने कीटनाशक पी ली थी। 

कांग्रेस का उद्देश्य एक ही है भ्रामक प्रचार करने करना। लोकसभा के समय भी संविधान तोड़ने का भ्रामक प्रचार कांग्रेस ने किया था। ये झूठी अफवाह फैलाते हैं। ये जो भ्रामक प्रचार कर रहे है ये इनका चलता रहेगा लोग इनकी बातों में नहीं आने वाले हैं। विधानसभा में किसने कितने मुद्दे उठाए सब जानते हैं। मैं किसान का बेटा हूं, हमसे ज्यादा किसान के दर्द को कोई नहीं समझ सकता।

भूपेंद्र हुड्डा द्वारा भाजपा पर धर्म की राजनीति करने के आरोप पर अत्री ने कहा कि सबको पता है कि किसने धर्म, जाति के नाम पर राजनीति की है। भाजपा ऐसी पार्टी है जो सिर्फ विकास की सोचती है। सबका साथ सबका विकास के तहत काम करती है। पहले कहां के बच्चे नौकरी लगते थे, कहां विकास होता था, सबको पता है। क्षेत्रवाद कहां था कहां विकास होता था। हमारा 100 प्रतिशत सपना सीएम की अगुवाई में विकसित हरियाणा विकसित उचाना को साकार करेंगे।
 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!