Edited By Saurabh Pal, Updated: 12 Aug, 2024 06:36 PM
सिरसा के रानियां विधानसभा के गांव जीवन नगर में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर गोलियां चली, जिससे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण भारी पुलिस बल के साथ...
सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा के रानियां विधानसभा के गांव जीवन नगर में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर गोलियां चली, जिससे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि जीवन नगर में नामधारी समुदाय के गुरु उदय सिंह और उनके बड़े भाई दिलीप सिंह के अनुयायियों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ है।
ऐसा कहा जा रहा है कि उदय सिंह गुट के लोगों ने आज सुबह 11 किले एक कनाल जमीन के चारों तरफ सफेद रंग के झंडा लगा दिए। इसके बाद जीवन नगर डेरे के अंदर से लोगों ने फायर कर दिया। फायरिंग की घटना में जीवन नगर पुलिस चौकी की गाड़ियों पर भी थोड़ी हताहत हुई, जिसमें चालक बाल-बाल बचा। घटना के बाद पुलिस ने डेरों को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस अधीक्षक दोनों पक्षों से बातचीत कर रहे हैं अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। घटना के बाद घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सिरसा नागरिक अस्पताल से बठिंडा रेफर कर दिया गया है। ऐसा आरोप है कि फायरिंग जीवन नगर डेरा के अंदर एक पक्ष द्वारा की गई है ।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)