Edited By Manisha rana, Updated: 08 Aug, 2024 07:26 AM
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार यानि आज कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश का सपना और उनकी हिम्मत टूट चुकी है। उनके पास अब ज्यादा ताकत नहीं बची है।
Vinesh Phogat, Paris Olympics, Haryana News, Wrestling...
दिल्ली (कमल कंसल) : भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार यानि आज कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश का सपना और उनकी हिम्मत टूट चुकी है। उनके पास अब ज्यादा ताकत नहीं बची है। बता दें कि विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई होने के बाद से ही काफी ज्यादा परेशान थीं, उनका वजन ज्यादा होने के बाद फाइनल मुकाबले से पहले बुधवार को ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था।
वहीं विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी।" गोल्ड मेडल के लिए मुकाबले से कुछ घंटे पहले बुधवार सुबह वेट-इन पूरा करने में फेल होने पर विनेश को ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई किया गया। भारतीय महिला पहलवान का वजन 100 ग्राम ज्यादा था।
फाइनल में पहुंचकर रचा था इतिहास
29 वर्षीय महिला पहलवान ने उस वक्त इतिहास रच दिया था, जब उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वह ओलंपिक खेलों में ऐसा करने वाली देश की पहली महिला पहलवान बनी थीं। इस तरह उन्होंने कुश्ती की 50 किलोग्राम वर्ग की प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल भी पक्का कर लिया था। पूरा देश इस बात को लेकर आश्वस्त नजर आ रहा था कि कम से कम एक मेडल पक्का हो चुका है।
विनेश ने मंगलवार को तीन कठिन मुकाबलों में हिस्सा लिया, जिसकी वजह से उनके शरीर में पानी की कमी हो गई। इसके बाद भी उन्होंने सिर्फ थोड़ा सा ही पानी पिया, अपने बाल भी कटवाए और एक्सरसाइज की, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि उनका भार वजन की निर्धारित सीमा से ज्यादा नहीं हो। हालांकि बुधवार को मिली निराशा ने उन्हें तोड़कर रख दिया। इस सदमें को विनेश बर्दाश्त नहीं कर पाईं और वह बेहोश हो गईं। उन्हें पेरिस के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि अब वह ठीक हैं। उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)