जबरन वसूला जा रहा टोल, पुलिस की मौजदूगी में ग्रामीणों और टोल कर्मियों में झड़प

Edited By Shivam, Updated: 11 Jul, 2020 06:23 PM

villagers and toll workers clash in extortion due to toll

जींद जिले के नरवाना में नेशनल हाईवे हिसार चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा जबरन टोल वसूलने को लेकर पांच गांव के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी साधुराम...

नरवाना (गुलशन): जींद जिले के नरवाना में नेशनल हाईवे हिसार चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा जबरन टोल वसूलने को लेकर पांच गांव के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी साधुराम पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस की मौजदूगी में ग्रामीणों और टोल कर्मियों में झड़प हो गई। हालांकि ग्रामीणों ने बाद में आश्वासन मिलने के बाद जाम खोल दिया। 

PunjabKesari, jind

नरवाना के बदोवाला गांव के पास नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा बनाया गया है। बताया जा रहा है कि यहां पर शुरू से 5 गांव के वाहनों का टोल माफ है, लेकिन अब टोल प्लाजा के कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा जबरदस्ती गांव के लोगों से टोल वसूली शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें दिन में कई बार काम के लिए नरवाना आना-जाना पड़ता है , ऐसे में उनसे हजारों रुपए टोल के नाम पर वसूल लिए जाएंगे। इसी कारण आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और विरोध जताते हुए टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया।

PunjabKesari,jind

बिनैण खाप के सदस्य रघुवीर नैन ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि जो टोल पर क्रिमिनल कर्मचारी है उनको भी हटाया जाए व हमारे गांवों का टोल फ्री किया जाए। उन्होंने कहा कि टोल माफ नहीं होगा तो हमारा आंदोलन इस तरह जारी रहेगा। ग्रामीणों का कहना है कि टोलकर्मी महिलाओं व बुजुर्गों से भी दुव्र्यवहार करते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!