चंडीगढ़ में  सीनियर सिटिज़न्स से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित

Edited By Isha, Updated: 04 Mar, 2025 11:30 AM

various activities related to senior citizens organised in chandigarh

चंडीगढ़ सीनियर सिटिज़न्स एसोसिएशन (पंजी.) के चैप्टर मूनलाइट के आयोजन में सेक्टर 46 से 51 की 32 कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटीज़ के 210 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी ): चंडीगढ़ सीनियर सिटिज़न्स एसोसिएशन (पंजी.) के चैप्टर मूनलाइट के आयोजन में सेक्टर 46 से 51 की 32 कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटीज़ के 210 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह कार्यक्रम सेक्टर 50B के कम्युनिटी सेंटर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद श्री अशोक गोयल, सचिव, चैप्टर मूनलाइट ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस आयोजन में सीनियर सिटिज़न्स से जुड़ी विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जैसे तंबोला और मार्च 2025 संस्करण के ई-मूनलाइट न्यूज़लेटर का विमोचन। इसके अलावा, 19 वरिष्ठ सदस्यों के जन्मदिन का हर्षोल्लास के साथ केक काटकर, गाने गाकर, नृत्य कर, फूल और उपहार भेंट कर जश्न मनाया गया।

कार्यक्रम में डीसीबी बैंक लिमिटेड के शाखा प्रबंधक श्री गौरव खन्ना, जो इस कार्यक्रम के प्रायोजक भी थे, ने साइबर अपराध जागरूकता पर महत्वपूर्ण जानकारी दी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपयुक्त बैंकिंग योजनाएँ प्रस्तुत कीं। श्री दीपक रिखी, प्रबंधक-इवेंट्स, के नेतृत्व में गायन और नृत्य कार्यक्रम आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा। पंजाबी गिद्धा, भांगड़ा, पारंपरिक ढोल बीट्स और मधुर गीतों ने पूरे कार्यक्रम में उमंग बनाए रखी।

अंत में, श्री एस.एस. गुप्ता, कोषाध्यक्ष, ने सभी सदस्यों, अतिथियों और प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफल रहा। समारोह का समापन स्वादिष्ट दोपहर भोज के साथ हुआ, जिसे सभी उपस्थित लोगों ने आनंदपूर्वक ग्रहण किया।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!