Edited By Manisha rana, Updated: 11 Jan, 2023 02:11 PM

नारनौल के गांव नेहरूनगर के सरपंच से दो युवकों ने हथियार के बल पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज...
नारनौल : नारनौल के गांव नेहरूनगर के सरपंच से दो युवकों ने हथियार के बल पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
शिकायतकर्ता सुनील ने बताया कि वह गांव नेहरूनगर का मौजूदा सरपंच है। वह मंगलवार शाम को आंगनबाड़ी के अंदर खड़ा था। इस दौरान वहां पर निखिल उर्फ जागे निवासी नेहरूनगर एवं बिजेंद्र उर्फ बिरजू निवासी भुंगारका आए। आते ही एक ने पिस्टल निकाल कर उसकी कनपटी पर लगा दी तथा उससे मारपीट करने लगे। साथ ही उससे आरोपी चुनाव का खर्चा भी मांगने लगा। वह छुड़ाकर वहां से भाग गया और एक घर के अंदर छिप गया। दोनों आरोपियों ने घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। शोर सुनकर एक अन्य व्यक्ति आ गया। उससे भी मारपीट की। ग्रामीणों को देखकर वह भाग गए और जाते समय जान से मारने की धमकी दे गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)