Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 05 Jun, 2024 05:56 PM
गाड़ी चालक के हॉर्न बजाने पर स्कूटी सवार युवकों द्वारा पेचकस से हमला करने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने चालक की पत्नी का मोबाइल भी तोड़ दिया था। पुलिस आगामी कार्रवाई के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करेगी।
गुडग़ांव, (ब्यूरो): गाड़ी चालक के हॉर्न बजाने पर स्कूटी सवार युवकों द्वारा पेचकस से हमला करने पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने चालक की पत्नी का मोबाइल भी तोड़ दिया था। पुलिस आगामी कार्रवाई के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करेगी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
सेक्टर-17/18 थाना पुलिस में दी शिकायत में युवक ने कहा कि वह मंगलवार को अपनी गाड़ी से जा रहा था। एमडीआई चौक के पास गाड़ी के आगे स्कूटी होने पर उसने हॉर्न बजाया। लेकिन स्कूटी चालक ने स्कूटी हटाने की बजाय उससे ही उलझ गया और पेचकस से उस पर हमला कर दिया। इसके बाद उसने अपने साथी को भी बुला लिया और दोनों ने उसके साथ मारपीट की। वहीं उसकी पत्नी के मोबाइल फोन को भी तोड़ दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर दो आरोपियों को सुखराली, गुरुग्राम से काबू कर लिया। जिनकी पहचान आदिल व शाहरुख निवासी समालखा, पानीपत वर्तमान निवासी गुडग़ांव गांव के रूप में हुई।