Edited By Manisha rana, Updated: 31 Dec, 2022 11:57 AM

कैथल जिले के कलायत से भाजपा विधायक व हरियाणा सरकार की एकमात्र महिला मंत्री कमलेश ढांडा का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। ढांडा ने खुद ट्विटर अकाउंट...
कैथल : कैथल जिले के कलायत से भाजपा विधायक व हरियाणा सरकार की एकमात्र महिला मंत्री कमलेश ढांडा का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। ढांडा ने खुद ट्विटर अकाउंट हैक होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनका अकाउंट शुक्रवार रात करीब नौ बजे हैक हुआ है। जिसके बाद उनके अकाउंट से सारी जानकारी हटा दी गई है। जिसमें उनकी फोटो, व्यक्तिगत जानकारी के अलावा पहले की पोस्टें भी शामिल हैं।
बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने अकाउंट हैक होने के बाद फेसबुक पर पोस्ट किया है कि आप सभी को सूचित किया जाता है कि मेरा आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @kamleshDhanda1 हैक हो गया है। अगर मेरे अकाउंट से कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट और किसी व्यक्ति के पास किसी भी प्रकार के मैसेज द्वारा संपर्क करने की कोशिश की जाए तो कृपया उसे ignore करे। ट्विटर अकाउंट को रिकवर करने की प्रक्रिया के लिए उचित कदम उठाए गए हैं। मंत्री के ट्विटर अकाउंट हैक होने की शिकायत पुलिस को कर दी गई है। इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है और इसकी जांच में जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)