Fact Check: 60.85 % के साथ सीईटी क्वालीफाई जलेबी वाला, जानें वायरल फोटो की सच्चाई

Edited By Saurabh Pal, Updated: 29 Sep, 2023 10:20 PM

truth behind the viral photo of rewari s cet qualified jalebi

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्रुप-सी के स्क्रीनिंग टेस्ट में 41 प्रश्न ग्रुप-57 के पेपर में दोहराने को लेकर बीते माह काफी चर्चा में रहा। इसके अलावा रोजगार को लेकर हरियाणा सरकार व एचएसएसी पर विपक्षी दल हमलावर हैं। इस दौरान रेवाड़ी के धानक में एक...

रेवाड़ीः हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्रुप-सी के स्क्रीनिंग टेस्ट में 41 प्रश्न ग्रुप-57 के पेपर में दोहराने को लेकर बीते माह काफी चर्चा में रहा। इसके अलावा रोजगार को लेकर हरियाणा सरकार व एचएसएसी पर विपक्षी दल हमलावर हैं। इस दौरान रेवाड़ी के धानक में एक जलेबी बेचने वाले दुकानदार की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। वायरल फोटो में खास बात यह है कि दुकानदार की दुकान पर एक बोर्ड लगा हुआ है। जिसपर लिखा हुआ है कि 60.85 IN HSSC CET Qualify जलेबी वाला। ये फोटो रेवाड़ी सहित आसपास के जिलों में तेजी से वायरल हो रही है।

PunjabKesari

इस फोटो को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर हरियाणा में रोजगार की स्थिति पर तंज कस रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि हरियाणा में बेरोजगारी इस कदर है कि अब CET पास युवाओं को जलेबी बेचना पड़ रहा है।  

                                                                असली फोटो
               PunjabKesari

जब हमने इस फोटो का फैक्ट चेक किया तो मामला कुछ और ही निकला। दरअसल यह फोटो एडिटेड है। यह दुकान जस्ट डायल पर भी है। इसको आप जस्ट डायल पर खोज सकते हैं। फोटो में दिखाई दे रहे व्यक्ति की दुकान धारन के बालू वारा में स्थित है। यह जलेबी की दुकान CET Qualify जलेबी वाला के नाम से नहीं बल्कि भगत जी जलेबी वाला के नाम से है। यही नाम बोर्ड पर भी लिखा है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!