Triple Murder Case: बेटे ने ही की थी मां-बाप और बहन की हत्या, तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

Edited By Manisha rana, Updated: 05 Dec, 2024 10:41 AM

triple murder case the son had killed his parents and sister

दक्षिणी दिल्ली के गांव देवली में रह रहे महेंद्रगढ़ के खेड़ी निवासी राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) व बेटी कविता (23) की बुधवार सुबह चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई।

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : दक्षिणी दिल्ली के गांव देवली में रह रहे महेंद्रगढ़ के खेड़ी निवासी राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) व बेटी कविता (23) की बुधवार सुबह चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई। एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या ने इलाके में सनसनी मचा दी है। पुलिस के अनुसार इस नरसंहार का आरोपी कोई और नहीं बल्कि राजेश का बेटा अर्जुन ही निकला। उसने पूछताछ में बताया पिता राजेश मारते-पीटते थे। मोहल्ले में खुलेआम सड़क पर भी पिटाई कर देते थे। घरवाले मेरे पीछे पड़े रहते थे। मैं अकेला रहना चाहता था। इसलिए पिता के फौज वाले चाकू से ही माता-पिता व बहन की हत्या कर दी। 

PunjabKesari

कल ही थी मां-पिता की शादी की सालगिरह

जानकारी के मुताबिक बुधवार को ही माता-पिता की 27वीं सालगिरह थी। डीयू से स्नातक कर रहे अर्जुन ने पिता के फौज वाले चाकू (ड्रेगर) से तीनों का गला रेत दिया। इसके बाद वह पुलिस व स्थानीय लोगों को गुमराह करने के लिए जिम चला गया। जिम से लौटने के बाद पड़ोसियों को सूचना दी। दक्षिण जिले के वाहन चोरी निरोधक दस्ते (एएटीएस) ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, घर से चोरी व लूटपाट के सबूत न मिलने और अर्जुन के चाल-चलन को देखते हुए दिनभर की जांच के बाद शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया।

PunjabKesari

अर्जुन ने पुलिस को बताया कि वह बॉक्सर बनना चाहता था। इसमें मेडल भी जीते हैं। इसी आधार पर स्पोर्ट्स कोटे से नेहरू कॉलेज में एडमिशन हुआ था। अभी वह बीए राजनीति शास्त्र दूसरे वर्ष का छात्र है। वह पढ़ाई में शुरू से कमजोर रहा। इसके कारण माता-पिता काफी सख्ती करते। पिता आए दिन पिटाई करते थे। बड़ी बहन पढ़ाई में अच्छी थी। इसके कारण वह उससे नफरत करता था। अर्जुन ने बताया कि उसके माता पिता कभी भी उसकी सराहना नहीं करते। सभी के सामने ताने देते थे। बात- बात पर मारा करते थे। कुछ समय पहले भी उसके पिता ने किसी बात को लेकर रिश्तेदार के सामने उसकी पिटाई की थी। पिता ने धमकी दी थी कि वह अपनी सारी प्रॉपर्टी बेटी के नाम कर देंगे। इसके बाद से ही वह सभी को मारने की योजना बनाने लगा था।

PunjabKesari

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!