Edited By Manisha rana, Updated: 22 Dec, 2024 10:35 AM
यदि आप क्रिसमस और नए साल पर हिमाचल प्रदेश के शिमला पर्यटन स्थल पर घूमने का प्लेन कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है।
हरियाणा डेस्क : यदि आप क्रिसमस और नए साल पर हिमाचल प्रदेश के शिमला पर्यटन स्थल पर घूमने का प्लेन कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। बता दें कि कालका- शिमला (Kalka- Shimla) के बीच सफर करने वाली सभी टुआए ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी है। ऐसे में यदि आप भी इन ट्रेनों में सफर करते हुए खूबसूरत वादियों को निहारना चाहते थे, तो आपको फिलहाल कुछ दिन के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
स्पेशल ट्रेन की सौगात
मिली जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक ज्यादातर ट्रेनें फुल हैं। कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। ऐसे में क्रिसमस और नए साल की खुशियां मनाने के लिए शिमला जाने के लिए स्पेशल ट्रेनों का सहारा लेना पड़ सकता है। इन खास अवसरों को देखते हुए रेलवे ने एक महीने के लिए स्पेशल ट्रेनों को संचालित करने की घोषणा की है। भारतीय रेलवे का कहना है कि 20 दिसंबर यानि शुक्रवार से स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत हो चुकी है। ये ट्रेनें प्रत्येक सुबह कालका से रवाना होकर शिमला का सफर तय करेगी। वहीं रेलवे अधिकारी ने बताया कि अगर यात्रियों की संख्या में इसी तरह बढ़ोतरी होती रही तो स्पेशल ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।
जानें क्या रहेगा शेड्यूल
भारतीय रेलवे ने 20 दिसंबर से कालका- शिमला के बीच एक महीने के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है। इस ट्रेन में स्लीपर और अनारक्षित कोच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
- ट्रेन नंबर 052443, प्रतिदिन सुबह 08.50 बजे कालका से रवाना होकर दोपहर 01.20 बजे शिमला पहुंचेगी
- वापसी में ट्रेन नंबर 052444, शिमला से शाम 04.50 बजे रवाना होकर रात 09.45 बजे कालका पहुंचेगी
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)