परिवहन मंत्री ने दो अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा - अगर दोषी पाए जाते हैं तो कार्यवाही के लिए रहें तैयार

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 27 Jun, 2023 06:37 PM

transport minister reprimanded two officers

हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को पलवल विधानसभा क्षेत्र के गांव तन्थरी, रसूलपुर, अमरोली और असावटा में जनसंवाद किया। जनसंवाद के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा...

होडल (हरिओम भारद्वाज) : हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंगलवार को पलवल विधानसभा क्षेत्र के गांव तन्थरी, रसूलपुर, अमरोली और असावटा में जनसंवाद किया। जनसंवाद के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पलवल विधायक दीपक मंगला, भाजपा नेता हरेंद्र पाल राणा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी गण मौजूद थे। 

जनसंवाद के दौरान परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने गांव में लोगों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनसंवाद में लोगों ने सड़क, बिजली और पेंशन विभाग से संबंधित ज्यादातर अपनी समस्याएं रखी। जिनके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। गांव तन्थरी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में गांव में 4 शराब के ठेके चलने की शिकायत एक युवक ने मंत्री के समक्ष रखी। जिस पर सुनवाई करते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने एक्साइज विभाग और पुलिस के आला अधिकारियों को नियम का पालन न करने वाले शराब ठेकेदार पर कार्रवाई करने के आश्वासन दिए साथ ही एक्साइज विभाग के अधिकारियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले में विभागीय अधिकारियों की कोई मिलीभगत पाई जाती है। तो वह भी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

वहीं गांव तन्थरी के सरकारी स्कूल में अधूरे पड़े  कमरों के निर्माण कार्य पर मंत्री मूलचंद शर्मा और पलवल विधायक दीपक मंगला ने शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल को जमकर लताड़ लगाते हुए एक सप्ताह में निर्माण कार्य शुरू कराकर 1 महीने में उसे पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि अगर एक महीने में काम पूरा नहीं हुआ। तो वह कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इसके अलावा ग्रामीणों की मांग पर गांव तन्थरी और अमरोली में रोडवेज बस चलाने की भी घोषणा की।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पलवल और फरीदाबाद जिले के गांवो में उनके द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जनसंवाद का मतलब जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद और मौके पर ही समस्याओं को दूर करने का प्रयास। उन्होंने कहा कि आज बिना पर्ची और खर्चे के हरियाणा में लोगों को नौकरियां मिल रही हैं। देश और प्रदेश में बीजेपी कि सरकार द्वारा बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विश्वास के साथ विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं। जिनका अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति लाभ उठा रहा है। उन्होंने कहा चारों गांवो की ग्राम पंचायतों द्वारा भी विकास कार्यों को लेकर मांग पत्र सौंपे गए। जिन्हें मुख्यमंत्री मंत्री के दरबार में पहुँचाकर जल्द पूरा करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा आज पलवल विधानसभा क्षेत्र के गांव तन्थरी, रसूलपुर, अमरोली और असावटा में जनसंवाद किया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!