Edited By Saurabh Pal, Updated: 04 Aug, 2023 09:49 PM

जिले के नरवाना रोड पर शिवपुरी कॉलोनी के सड़क हादसे में गर्भवती महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। वहीं गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने घायल महिला के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर...
जींद: जिले के नरवाना रोड पर शिवपुरी कॉलोनी के सड़क हादसे में गर्भवती महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। वहीं गर्भवती महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। शहर थाना पुलिस ने घायल महिला के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कैथल के गांव जाखौली निवासी किताब सिंह ने शहर थाना पुलिस को शिकायत में बताया कि उनकी 9 माह की गर्भवती बेटी व उसकी सास अस्पताल बुधवार शाम को चेकअप करवा कर ई-रिक्शा में सवार होकर आ रही थी। इस दौरान कॉलोनी के पास पहुंचते ही पीछे से आए तेज रफ्तार कैंटर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।
जिसमें ई-रिक्शा पलट गया। उसकी गर्भवती बेटी, उसकी सास तथा चालक को चोटें आईं। बेटी सुदेश की तबीयत खराब होते देख उसे नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया, जहां जांच के दौरान शिशु को मृत बताया गया और ऑप्रेशन से मृत शिशु को निकाल लिया गया। मामले में पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)