Edited By Manisha rana, Updated: 25 May, 2024 06:29 PM
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट का महत्व क्या होता है आसन कलां की 56 साल की सोना और 80 साल की नारायणी नाम की इन दो महिला वोटरों से बेहतर कोई नहीं जानता।
पानीपत (सचिन शर्मा) : लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट का महत्व क्या होता है आसन कलां की 56 साल की सोना और 80 साल की नारायणी नाम की इन दो महिला वोटरों से बेहतर कोई नहीं जानता। सोना देवी आसन कलां गांव की रहने वाली है, जिनको 2 साल से लकवा की बीमारी है, जिसकी वजह से सोना का आधा शरीर काम करना छोड़ चुका है। सोना ने बताया कि वह किसी के कहने से वोट डालने नहीं आई है, बल्कि अपनी मर्जी से वोट डालने पहुंची हैं। सोना के पति मौत पहले ही चुकी है।
वहीं 80 साल की नारायणी देवी ने बताया कि वह अपनी मर्जी से वोट डालने पहुंची है, हालांकि घर पर गिरने की वजह से उसकी टांग टूट गई थी। इतना ही नहीं वह खुद तो आई ही, साथ में अपनी पोती को भी वोट डालने के लिए लेकर आई। अगर वह नहीं आती तो शायद उनकी पोती वोट डालने नहीं आती, जिसने आज अपने जीवन का पहला वोट डाला। नारायणी देवी ने बताया कि देश के लिए वोट डालना बेहद जरूरी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)