Edited By Manisha rana, Updated: 01 Dec, 2024 11:51 AM
हरियाणा सरकार (Haryana Government) अब राशन डिपो होल्डरस पर नकल करने की तैयारी कर रही है। अब राशन डिपुओं से राशन की हेरा फेरी नहीं हो सकेगी। इसके लिए सरकार पुख्ता इंतजाम करने वाली है।
हरियाणा डेस्क: हरियाणा सरकार (Haryana Government) अब राशन डिपो होल्डरस पर नकल करने की तैयारी कर रही है। अब राशन डिपुओं से राशन की हेरा फेरी नहीं हो सकेगी। इसके लिए सरकार पुख्ता इंतजाम करने वाली है।
30 दिन खुलेंगे डिपो
दरअसल राशन डिपो से अब राशन की सूचना देने के लिए गांवों और शहरों में मुनादी करवाई जाएगी। पात्र लोगों को पूरा राशन देने के लिए राशन डिपो में कैमरे लगवाए जाने की भी योजना पर काम चल रहा है। हरियाणा में सर्दियों में सुबह और शाम दो बार राशन डिपो खोले जाएंगे। बताया जा रहा है कि ऐसी शिकायतें भी सामने आ रही थी कि राशन लेने के लिए जब लोग डिपो पर जाते थे, तब उन्हें पता लगता था कि डिपो बंद है और वह खाली हाथ ही वापिस लौट जाते थे, लेकिन अब यह सुनिश्चित किया जाएगा कि राशन डिपो पूरे महीने 30 दिन लगातार खुले रहेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)