बारिश की भेंट चढ़ा गरीब परिवार का आशियाना, बरसात तो थमी लेकिन नहीं थम रहे आंसू

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 04 Sep, 2018 10:57 AM

there was rain but not tears

बाढ़ रूपी बारिश का कहर तो थम गया लेकिन इस परिवार के आंखों के आंसू थमने का नाम ही नही ले रहे है। जिनका सब कुछ बारिश के पानी की भेंट चढ़ गया। इस परिवार के अरमान पानी में बहते रहे लेकिन ...

रेवाड़ी(मोहिंद्र भारती): बाढ़ रूपी बारिश का कहर तो थम गया लेकिन इस परिवार के आंखों के आंसू थमने का नाम ही नही ले रहे है। जिनका सब कुछ बारिश के पानी की भेंट चढ़ गया। इस परिवार के अरमान पानी में बहते रहे लेकिन परिवार के बड़े अपने बच्चों की जान बचाने में जुटा रहा। किसी तरह बच्चों को घर की छत तक पहुंचाया गया तब कहीं जाकर इस कहर से बच्चों की जान बचाई गई।

अब ना इनके पास खाने को है ना कुछ बनाने को। अब पड़ौस के निवाले खाकर जिंदा है ये पीड़ित परिवार। अब इन्हें प्रशासन से एक उम्मीद है कि उनकी आर्थिक मदद करें ताकि इस पीड़ित परिवार में खुशियां फिर से लौट सकें। पीड़ित परिवार की माने तो सुबह के समय पूरा परिवार एक साथ बैठकर चाय नाश्ता कर रहा था। तभी देखते-देखते जोरदार बरसात होने और चंद मिनटों में ही पूरा मकान पानी से लबालब भर गया जैसे मानों घर ने तालाब का रूप ले लिया हो। 
PunjabKesari
जो परिवार सुबह की चाय पी रहा था उस घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें गूंजने लगी। इस परिवार के 8 छोटे मासूमों सहित 18 लोगों की जान घर में घुसे पानी में अटकी हुई थी। लेकिन यह तो ग़नीमत रही कि परिवार के बड़े लोगों ने छोटे बच्चों को बचाते हुए छत पर पहुंचकर ख़ुद को भी सुरक्षित कर लिया।

देखते ही देखते घर में एकत्रित सपनों का सामान पानी में बहने लगा। परिवार के बड़ो ने सामान को छोड़ मासूम बच्चों को बचाने में जुट गया। किसी तरह पीड़ित परिवार ने मासूम बच्चों को घर की छत पर लेजाकर सुरक्षित किया तब कहीं जाकर उनकी सांस में सांस आई। लेकिन तब तक उनके अरमान पानी मे समाहित हो गया था। छोटे मासूमों के अलावा पढ़ने वाली बेटियां भी है जिनकी महंगी किताबें पानी की भेंट चढ़ गई। अब किताबे ख़रीदने की गुंजायश भी नही है।
PunjabKesari
इन बेटियों ने अब सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है ताकि उनकी शिक्षा आगे जारी रहे। अब देखना होगा कि जो सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा दें रही है क्या वह इन बेटियों की मदद के लिए आगे आएगी या फिर नारा दिखावा बनकर रह जायेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!