Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Mar, 2025 08:29 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि रोहतक गोहाना सड़क स्थित पीर बोधी जगह पर वक्फ बोर्ड की भूमि पर किसी प्रकार का कोई अवैध कब्जा नहीं है । वहां पर किसानों द्वारा पट्टे पर भूमि लेकर खेती की जा रही है।
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि रोहतक गोहाना सड़क स्थित पीर बोधी जगह पर वक्फ बोर्ड की भूमि पर किसी प्रकार का कोई अवैध कब्जा नहीं है । वहां पर किसानों द्वारा पट्टे पर भूमि लेकर खेती की जा रही है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विधायक भारत भूषण बत्रा द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर के संबंध में कहा कि रोहतक गोहाना सड़क स्थित पीर बोधी जगह पर वक्फ बोर्ड की भूमि पर किसी प्रकार का कोई अवैध कब्जा नहीं है । वहां पर किसानों द्वारा पट्टे पर भूमि लेकर खेती की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस जगह पर पट्टेधारकों द्वारा खेती बाड़ी के लिए ऊबड़ खाबड़ भूमि को समतल किया गया है । आज भी प्रतिवर्ष किसानों द्वारा पट्टे पर भूमि लेकर वहां खेती की जा रही है । इस पर कोई अवैध कब्जा नहीं है। मुख्यमंत्री ने सदन को आश्वस्त किया कि अगर सदस्य को कोई और जानकारी भी चाहिए तो वह भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)