संतों में महान संत हुऐ हैं श्री गुरु रविदास, इसलिए उन्हें संत शिरोमणि कहा जाता है": डॉ बनवारी लाल

Edited By Isha, Updated: 23 Feb, 2022 04:10 PM

there has been a great saint among the saints

संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 645वें प्रकाशोत्सव पर रविदासी समाज के धार्मिक संगठन श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ (भारत) के पदाधिकारियों ने श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप मेहरा के

चंडीगढ़ (चन्द्रशेखर धरणी): संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 645वें प्रकाशोत्सव पर रविदासी समाज के धार्मिक संगठन श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ (भारत) के पदाधिकारियों ने श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप मेहरा के नेतृत्व में हरियाणा सरकार में सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ० बनवारी लाल जी को उनके चंडीगढ़ स्तिथ सरकारी आवास पर मुलाकत कर श्री गुरु रविदास जी महाराज के जन्मोत्सव माह पर गुरु जी का सिरोपा पहनाकर बधाई दी। इस अवसर पर श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ भारत (धार्मिक संगठन) के पदाधिकारियों ने सहकारिता मंत्री को श्री गुरु रविदास जी महाराज का चित्र भेंट किया।

वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ० बनवारी लाल ने कहा कि ''संतों में महान संत हुऐ हैं श्री गुरु रविदास, इसलिए उन्हें संत शिरोमणि कहा जाता है"। गुरु जी एक महान दर्शनशास्त्री, समाज-सुधारक और प्रभु भक्त हुए है, उन्होंने सम्पूर्ण भारत में भक्ति आंदोलन की अलख जगाई थी। आज के समय में गुरु जी के अनुयायी विश्वभर में हैं, इसलिए गुरु जी की वाणियों के अनुवाद संसार की विभिन्न भाषाओं में पाए जाते हैं।

उन्होंने मानव मूल्यों के प्रति अपनी कविताओं, दोहों और पदों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया ओर समाज को एक नई दिशा प्रदान की:। वहीँ श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप मेहरा ने बताया कि संत गुरु रविदास जी का जन्म सीर गोवर्धनपुर गाँव में हुआ था। प्रतिवर्ष माघ पूर्णिमा को संत गुरु रविदास जयंती मनाई जाती है। संत गुरु रविदास जी संत कबीर जी के समकालीन थे। गुरु जी ने ऐसे समाज की कल्पना कि थी जहां किसी के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो, उन्होंने जातिवाद के खिलाफ समाज कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किये।

 

इस शुभावशर पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री एवं श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ० बनवारी लाल, श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप मेहरा, श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा सेक्टर 30 चंडीगढ़ के प्रधान एवं विश्व महापीठ के विशेष आमंत्रित सदस्य ओम प्रकाश चोपड़ा, डॉ० अंबेडकर स्टडी सर्कल सेक्टर 37 चंडीगढ़ के प्रधान एवं महापीठ के विशेष आमंत्रित सदस्य इंद्रराज, महापीठ चंडीगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश कुमार, महापीठ के सचिव सुरेन्द्र कुमार सोढ़ी, संदीप मेहरा और वीना सिंह सहित हैप्पी बीट के म्यूजिक डायरेक्टर अंकुश उपस्थित रहें।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!