'एक शाम श्री मेहंदीपुर बाला जी के नाम' भजन संध्या का ट्रस्ट ने किया आयोजन

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 04 Dec, 2024 07:21 PM

the trust organized  an evening in the name of shri mehndipur bala

मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट पंचकूला द्वारा  मंगलवार को ' एक शाम श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज के नाम' विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के प्रधान दिनेश बंसल ने बताया कि यह आयोजन सेक्टर 7 के श्री दुर्गा मंदिर में आयोजित किया गया।

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट पंचकूला द्वारा  मंगलवार को ' एक शाम श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज के नाम' विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के प्रधान दिनेश बंसल ने बताया कि यह आयोजन सेक्टर 7 के श्री दुर्गा मंदिर में आयोजित किया गया।

ट्रस्ट द्वारा आयोजित भव्य सुंदरकांड पाठ और भजनों की स्वरलहरी पंडित गणेशानंद जी महाराज के मुखारविंद से प्रवाहित हुई। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज के दर्शन किए और सुंदरकांठ पाठ किया।

दिनेश बंसल ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रदीप गोयल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में हरियाणा सरकार में गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग, हरको बैंक के चेयरमैन अमरपाल राणा, महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल, संजय आहूजा, मुकेश सिंगला, डी डी बंसल, पार्षद सोनिया सूद, सुनीत सिंगला, पार्षद प्रतिनिधि सी बी गोयल, उमेश सूद के साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस चौथी विशाल संध्या में भजनों पर उपस्थित श्रद्धालु अपने आप को नाचने और झूमने से रोक नहीं पाए। हरियाणवी, हिंदी भजनों पर श्रद्धालुगण जमकर आनंद उठाते हुए नजर आ रहे थे। चारों और वातावरण भक्ति मय हो गया था। "छोटो सो बाला जी म्हारा"  "मैं मेहंदीपुर जाऊंगी" हरियाणवी भजन " बेबे पार्वती तेरा दूल्हा हमने देखा सै" "मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है" जैसे भजनों पर श्रद्धालु साथ - साथ नाचते गाते नजर आए। उपस्थित श्रद्धालुओं ने पूरे भक्तिभाव के साथ सुंदरकांड पाठ किया और सुना।

 इस भजन संध्या में हजारों लोगों ने जमकर भजनों का आनंद उठाया और मन्नत पूरी करने के लिए श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज जी की अर्जी लगाई।
भजन संध्या में भंडारे का विशेष इंतजाम किया गया था। प्रसाद के तौर पर छप्पन भोग,लड्डू, फल, जलेबी भी वितरित किया गया।कार्यक्रम में ट्रस्ट के प्रधान दिनेश बंसल, ट्रस्टी दिनेश गुप्ता, हेमंत जिंदल, सीए अरुण कुमार, करण गर्ग, विजय अग्रवाल, मुकेश बंसल, पवन बंसल, अशोक अग्रवाल, राज मित्तल, रमन सिंगला, दीपक बंसल, संदीप गर्ग, नवीन गर्ग, सतीश मंगला, सोहम टुटेजा, रिंकू गर्ग आदि विशेष तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इस भजन संध्या में सब की सेवा रब की सेवा ट्रस्ट के प्रधान संजय सिंगला, चेयरमैन सुरेंद्र सिंगला, एडवोकेट संजय जैन, राकेश बिहारी गुप्ता के अलवा श्री कृष्ण कृपा परिवार से श्याम लाल बंसल, राकेश गोयल, धर्मपाल सिंगला, परविंदर ढींगड़ा, प्रवीण गर्ग, दीपक लूथरा, श्री श्याम सहारा परिवार से प्रदीप गर्ग, अग्रवाल सभा पंचकूला के कनवीनर अमित जिंदल, श्री दुर्गा माता मंदिर के प्रधान अशोक जिंदल, श्री श्याम सहारा कनिका फाउंडेशन,  भीमेश्वरी देवी सेवा ट्रस्ट समेत अनेकों संथाओं के प्रतिनिधि भजन संध्या में मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!